Barcking News

6/recent/ticker-posts

दिशा समिति की बैठक

दिशा समिति की बैठक में विभागों की प्रगति पर हुई विस्तृत समीक्षा

हनुमानगढ़। विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां और श्रीगंगानगर सांसद श्री कुलदीप इंदौरा ने योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सांसद श्री राहुल कस्वां ने कहा कि कई योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर नहीं हो रहा है, जबकि उद्देश्य यह है कि हर योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बैठकों में पूर्णतः अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित हों, क्योंकि विभागीय उदासीनता के चलते बजट लेप्स होना उचित नहीं है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद श्री कस्वां ने कहा कि यातायात भार बढ़ने पर सड़कों के विस्तार हेतु समयबद्ध डीपीआर तैयार कर भेजें। उन्होंने भारतमाला परियोजना पर अवैध पार्किंग हटाने, रिंग रोड विकसित करने, ड्रेनेज सिस्टम में सुधार और डार्क स्पॉट्स को समाप्त करने के निर्देश दिए। पीएचईडी विभाग की समीक्षा में सांसदों ने पेयजल आपूर्ति योजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति पर असंतोष जताया। ग्रामीण ढाणियों में जल कनेक्शन की अनियमितताओं पर सुधार के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी विभाग विधानसभा व संसद सत्र से पूर्व सभी योजनाओं के अपडेटेड ब्रीफ नोट्स तैयार करें।

डिस्कॉम से संबंधित कार्यों में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आरडीएसएस, ट्रांसफॉर्मर, घरेलू और कृषि कनेक्शन से जुड़ी प्रगति की समीक्षा की गई। कृषि और सहकारिता विभागों की समीक्षा करते हुए सांसद ने एमएसपी पर समयबद्ध फसल खरीद, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रिजेक्शन निस्तारण और स्वीकृत दावों की पारदर्शी जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के प्रचार-प्रसार और डीएपी वितरण की पारदर्शिता पर भी जोर दिया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद कस्वां ने कहा कि प्रत्येक तहसील स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं, जिनमें हृदय रोग से जुड़ी जांचें भी शामिल हों। उन्होंने नवीन पीएचसी, सीएचसी और सब सेंटर की जरूरत के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने को कहा। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार नहीं कर रहे अस्पतालों की सूची तैयार करने और मानस नशा मुक्ति शिविरों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान पीएमश्री विद्यालयों, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम, और कक्षा-कक्षों की कमी को लेकर चर्चा हुई। रावतसर के राजकीय विद्यालय में स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने पर संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए।

नगरीय निकायों के संबंध में सांसद ने कहा कि निकायों का प्रमुख कार्य ड्रेनेज और सीवरेज प्रणाली में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि शहरों में बारिश के पानी की निकासी हेतु 25 वर्षीय समग्र योजना तैयार की जाए। सफाई व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए। समग्र भारत मिशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी समीक्षा हुई।

बैठक सुबह 11 बजे शुरू होकर, लंच ब्रेक को छोड़कर सांय 7.30 बजे तक चली। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, पीलीबंगा विधायक श्री विनोद गोठवाल, संगरिया विधायक श्री अभिमन्यु पुनिया, नोहर पंचायत समिति प्रधान श्री सोहन ढील, टिब्बी प्रधान श्री निकुराम मेघवाल, जनप्रतिनिधि श्री मंगेज चौधरी, एएसपी श्री जनेश तंवर, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, जल संसाधन विभाग एसई श्री रामाकिशन, पीडब्ल्यूडी एसई श्री शीशपाल चौधरी, पीएचईडी एसई श्री विजय कुमार वर्मा, डिस्कॉम एसई श्री रिछपाल चारण, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद यादव, उप रजिस्ट्रार श्री अमीलाल सहारण, सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, नगरपरिषद आयुक्त और ईओ, पंचायत समितियों के बीडीओ सहित अधिकारी मौजूद रहें। 



---

Post a Comment

0 Comments