Barcking News

6/recent/ticker-posts

धनतेरस पर किसानो को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की मिली सौगात

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी किश्त का हस्तांतरण 

धनतेरस पर जिले के 2.06 लाख किसानों को 20.64 करोड़ रुपये की सौगात

सिविल लाइन के सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चतुर्थ किश्त का हस्तांतरण शनिवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। भरतपुर जिले के नदबई में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन, जंक्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले के 2,06,378 किसानों के खातों में 20.64 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी माध्यम से सीधे हस्तांतरित की।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को खेती-किसानी में सहारा मिल रहा है। जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही सरकार की प्राथमिकता है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पहुंचे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत प्रतिवर्ष 3 हजार रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू, हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री राजेंद्र न्यौल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री उम्मेदीलाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओ.पी. बिश्नोई, उपखंड अधिकारी श्री मांगीलाल सुथार तथा हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री नरेश शुक्ला, मुख्य प्रबंधक श्री संजय शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी श्री राजेंद्र लदोईया, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अनिल बिश्नोई, श्री परमानाराम मायल, श्री मुकेशचंद बैरवा, श्री शैलेन्द्र गुप्ता सहित जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, सहकारी बैंकों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री भीष्म कौशिक ने किया। 

उपस्थित किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि रबी फसल की तैयारी में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।



Post a Comment

0 Comments