रबी फसल 2025-26 के लिए भाखड़ा सिंचाई प्रणाली में सिंचाई पानी वितरण हेतु रेगुलेशन कमेटी की बैठक आयोजित
![]() |
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाखड़ा सिंचाई प्रणाली (सादुल एवं करणी सिंह ब्रांच) की जल वितरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी रबी फसल 2025-26 के लिए सिंचाई पानी वितरण की रूपरेखा तय करना रहा। बैठक में सदस्यों ने विभागीय प्रस्ताव पर विस्तृत विचार-विमर्श किया और सरसों व चने की बुवाई तथा कोर सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी देने की मांग रखी। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सादुल ब्रांच को मौका स्थिति व पानी उपलब्धता के अनुसार पूर्ण क्षमता से चलाया जाएगा। साथ ही, पीबीएन और एलजीडब्ल्यू वितरिका को समान रूप से बैलेंस पानी आवंटित करने का निर्णय लिया गया ताकि एक ही वितरिका की पुनरावृत्ति न हो।
बैठक की शुरुआत में रेगुलेशन वृत्त हनुमानगढ़ अधीक्षण अभियंता श्री रामाकिशन ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि भाखड़ा बांध में डिप्लीशन अवधि 21 सितंबर, 2025 से 20 मई, 2026 के दौरान सतलुज नदी के पानी में राजस्थान के हिस्से के रूप में 1,88,725 क्यूसेक डेज तथा रावी-ब्यास नदियों के अधिशेष पानी में से 38,939 क्यूसेक डेज, इस प्रकार कुल 2,27,664 क्यूसेक डेज पानी उपलब्ध होने की संभावना है। यह पानी ड्राई ईयर इन्फ्लो के आधार पर अनुमानित किया गया है, और वास्तविक आवक अधिक रहने पर अनुपातिक वृद्धि की जाएगी।
विभागीय प्रस्ताव के अनुसार 21 सितंबर 2025 से 24 मार्च, 2026 तक 1200 क्यूसेक पानी लगातार चलाया जाएगा। इसके पश्चात 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2026 तक नहर बंदी रहेगी, जबकि 20 अप्रैल से 20 मई, 2026 तक पेयजल हेतु 600 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जाएगा। इस प्रस्ताव के अनुसार कुल 2,37,600 क्यूसेक डेज पानी आवश्यक होगा, जो उपलब्धता से 9,936 क्यूसेक डेज अधिक है। इस कमी की पूर्ति डिप्लीशन अवधि में लगभग 13.62 प्रतिशत अधिक वास्तविक आवक होने पर संभव होगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोर्ट स्टे वाले मोघों पर विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी कर संशोधित पी-फॉर्म अनुसार पानी लगाया जाए, तथा खालों की सफाई काश्तकारों द्वारा सुनिश्चित की जाए। इस दौरान सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ ने नहरों में पानी चोरी की घटनाओं का मुद्दा उठाया, जिस पर अधीक्षण अभियंता ने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में संगरिया विधायक श्री अभिमन्यु पुनिया, सूरतगढ़ विधायक श्री डूंगरराम गेदर, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़, पंचायत समिति टिब्बी प्रधान श्री निकूराम मेघवाल, जनप्रतिनिधि श्री दयाराम जाखड़, खेती बचाओ—किसान बचाओ से श्री ओमप्रकाश जांगू, भाखड़ा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, श्री मनप्रीत सिंह सराँ, भाखड़ा किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद धारणीया, किसान संघ से श्री हरविंद्र सिंह, विभिन्न वितरिकाओं के अध्यक्ष सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी, किसान संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





0 Comments