जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने किया जल संसाधन विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण
साफ-सफाई एवं फाइल संधारण व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रीन एंड क्लीन कैंपस के मानकों के अनुरूप कार्यालय परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. यादव ने मुख्य अभियंता श्री प्रदीप के साथ जल संसाधन विभाग के तीनों कार्यालयों — मुख्य अभियंता जल संसाधन (उत्तर), अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत्त हनुमानगढ़ तथा अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खंड द्वितीय का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में स्वच्छता, हरियाली एवं कार्यालय प्रबंधन की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।
![]() |
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी शाखाओं का निरीक्षण कर फाइलों के सुव्यवस्थित संधारण एवं त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय जनता के कार्य निष्पादन का केंद्र हैं, इसलिए यहां साफ—सफाई, अनुशासन और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाएं तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा दें। उन्होंने अभिलेखों के रिकॉर्ड प्रबंधन को भी प्राथमिकता देने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




0 Comments