राठीखेड़ा शिविर में महिला को निवास का मिला प्रमाण, शिविर में वर्षों पुरानी समस्या का हुआ निदान
टिब्बी( राठीखेड़ा)। राज्य सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत जन जन की सेवा, विकास व अंत्योदय संबल के लिए चलाए जा रहे अभियान में ग्राम पंचायत राठीखेड़ा में आयोजित शिविर में एक महिला को मिला वर्षों बाद निवास का प्रमाण। तो महिला शिविर में त्वरित निदान करने पर राज्य सरकार व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। मसानी की एक महिला रीटा रानी उर्फ रजनी का वर्षों से मूल निवास नहीं बन रहा था। जिस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत राठीखेड़ा शिविर में आई। महिला ने शिविर प्रभारी व तहसीलदार हरीश कुमार टाक को निवास के प्रमाण पत्र की समस्या के बारे में बताया। तहसीलदार ने महिला की समस्या को सुनकर त्वरित कार्यवाही कर मूल निवास जारी कर राहत दी। इस अवसर पर शिविर का निरीक्षण करने आए एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीणा ने महिला को मूल निवास का प्रमाण पत्र दिया तो महिला ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गांव गांव में शिविर लगाने पर आभार जताया। बोली आज शिविर में एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारियों के आने से वर्षों से निवास का प्रमाण नहीं बनने की समस्या का निदान हुआ। अब उसे भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा, प्रशासक रघुवीर मेव, आदि मौजूद रहे।

0 Comments