शिविर में कृषि खाते में नाम शुद्धिकरण कर दी त्वरित राहत, कृषक बोला, योजनाओं का लाभ मिलने से अब बनेगी बात
टिब्बी( तलवाड़ा झील) । राज्य सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत जन जन की सेवा, विकास व अंत्योदय संबल के लिए चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को ग्राम पंचायत तलवाड़ा झील में आयोजित शिविर में कृषक को मिली राहत तो बोला अब कृषि योजनाओं के लाभ से बनेगी बात। तलवाड़ा झील के चक 3 टीएलडब्ल्यू के किसान कृपाल सिंह का नाम जमाबंदी में पाल सिंह दर्ज होने के कारण सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री सहित कृषि लोन सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। आज शिविर में एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, शिविर प्रभारी एवं नायब तहसीलदार सूर्य देव स्वामी सहित राजस्व टीम ने भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के तहत मौके पर ही जमाबंदी में आवश्यकतानुसार दस्तावेजों के आधार पर कृषक का नाम पाल सिंह से कृपाल सिंह कर नामांतरण दर्ज कर राहत दी तो कृषक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया। और बोला कि गांव गांव में सरकार के आने से आमजन लाभान्वित हो रहा है । लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान होने से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलने का रास्ता भी खुल रहा है।

0 Comments