टिब्बी पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक
जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विभागों पर जताई नाराजगी,
बिजली, पेयजल, सिंचाई पानी, सड़क, शिक्षा से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठे
टिब्बी। पंचायत समिति की साधारण समिति की बैठक सोमवार को प्रधान निक्कूराम मेघवाल की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। बैठक संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनियां, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में बिजली-पानी सहित मूलभूत समस्याओं के साथ क्षेत्र के गांव मेहरवाला , सिलवाला, 2, 3,4, 5, व 6 केएसपी में लगातार दूसरे वर्ष हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों की फसल खराबे का सर्वे व मुआवजा देने तथा खेतों में भरे पानी की निकासी की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
जलदाय विभाग के प्रति जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत लंबे समय से अधर में पड़े कार्यों के कारण विभाग के प्रति रोष जताते हुए पेयजल योजनाओं का काम शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने सूरेवाला, बशीर, सालीवाला, पीरकामडिय़ा सहित कई गांवों में जल जीवन मिशन के तहत काम अधूरा होने की जानकारी दी। इस दौरान पीरकामडिय़ा में गंदे पानी की आपूर्ति पर रोष जताते हुए सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश चाहर ने जलदाय विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। उन्होने कहा कि गांव में बरसात व नालियों का गंदा पानी पाइप लाइनों के जरिए घरों में आ रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को टेंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। मल्लडखेड़ा सरपंच नरेन्द्र सहारण ने दौलतपुरा में पेयजल पाइप लाईन डालने के दौरान उखाड़े गए सीसी ब्लॉक लगवाने के लिए ठेकेदार को पाबंद करने की मांग की।
सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की समस्या उठाई
डायरेक्टर लक्ष्मण बैनीवाल ने नाई वाला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का पट्टा नही बनने तथा विद्यालय में निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत 12 लाख रूपयों से काम शुरू नही होने पर रोष जताते हुए दोनों काम अतिशीघ्र कराने की मांग की। वही जनप्रतिनिधियों ने सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की समस्या को प्रमुखता से रखा। इस दौरान ब्लॉक शिक्षाधिकारी राजेश कुमार अरोड़ा ने ब्लॉक के 60 स्कूलों में मरम्मत के लिए एक करोड बीस लाख रूपए आवंटन होने, स्कूल के भवनों का रंग रोगन कराने तथा ब्लॉक में जर्जर भवनों की संख्या की जानकारी दी।
गांवों की प्रमुख समस्याओं के समाधान की रखी मांग
चार केएसपी सरपंच प्रतिनिधि लखविन्द्र सिंह ने बताया कि तीन व 4 केएसपी के मध्य नहर एक माह में तीन बार टूटी जिसके चलते सेम प्रभावित चकों को नुकसान हो रहा है उन्होने क्षतिग्रस्त नहर की पटरी के पुर्ननिर्माण की मांग रखी। बैठक में सदस्यों ने गांवों में बिक रहे मेडिकेडिट नशे व चिट्टे की रोकथाम करने, गांवों में सफाई के टैण्डर के बावजूद सफाई नही होने, सात केएचआर में कच्चे खाळे को पक्का करने, पीरकामडिय़ा के पास एनजीसी नहर की पटरे पर हुए अतिक्रमण हटाने, गांवों में जर्जर उपस्वास्थ्य केन्द्र भवनों को जमींदोज कराने, बरसात में टूटी सडक़ो के पेचवर्क कराने, ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने, हड्डा रोही की समस्या सहित अनेक समस्याओं से अवगत कराया। विकास अधिकारी जसवीर सिंह पिछले पांच सालों के दौरान क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विकास पर खर्च किए गए बजट से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।
किसानो हितों का रखे विशेष ध्यान: विधायक पूनियां
विधायक अभिमन्यु पूनियां ने किसान हितों का ध्यान रखने की बात प्रमुखता से कही। किसानों को समय पर डीएपी उपलब्ध कराने तथा डीएपी के साथ अन्य सामग्री नही थोपे जाने व अतिवृष्टि प्रभावित चकों से जल्दी से जल्दी पानी की निकासी करवाने तथा किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने कहा कि क्षेत्र में डीएपी का वितरण पारदर्शी तरीके से करवाया जा रहा है तथा जिन दुकानों व सोसायटी पर डीएपी की बिक्री हो रही है वहां विभाग के कर्मचारी नियुक्त किए गए है। साथ ही टीम बनाकर डीएपी वितरण पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के अतिवृष्टि प्रभावित चको से पानी निकासी के लिए हरसंभव सहयोग प्रशासन कर रहा है तथा प्रभावित चको की 15 अक्टूबर से पूर्व गिरदावरी के प्रयास किए जा रहे है उन्होने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
बैठक में बीडीओ जसवीर सिंह, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, नायब तहसीलदार पतराम गोदारा, उपप्रधान रमेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र धारणिया, कृष्ण जांदू, सरपंच संदीप कड़वासरा, सुरजाराम पंवार, जुल्फकार अली, इमरान खान, सरपंच प्रतिनिधि सुधीर गोदारा, इंद्राज निहालिया, राजवीर सिंह धालीवाल, सहायक विकास अधिकारी कर्मजीत सिंह, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ रीतिका पारीक, सहायक कृषि अधिकारी बेअंत सिंह, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता राहुल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।




0 Comments