सदर पुलिस थाना में जिला स्तरीय कार्यक्रम
आपराधिक कानूनों पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
नाबार्ड द्वारा सुरेवाला सीएचसी भवन निर्माण के 5.36 करोड़ रुपए के कार्य का लोकार्पण
150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
हनुमानगढ़। नव विधान- न्याय की नई पहचान, नए आपराधिक कानून पर प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह एवं छह दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम में जंक्शन स्थित सदर थाना में किया गया। इस दौरान नए आपराधिक कानून के संबंध में प्रकाशित बुकलेट भी जारी की गई। मुख्य कार्यक्रम को जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ थाना स्तर भी लाइव देखा गया। मुख्य कार्यक्रम से नाबार्ड द्वारा सुरेवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के 5.36 करोड़ रुपए के कार्य का लोकार्पण भी किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर ने जिलेवासियों से जयपुर में शुरू हुई इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ नए कानून के प्रावधान की जानकारी सभी नागरिकों तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने नए कानून में ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर सहित अन्य प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से नए कानून से संबंधित प्रावधान के बारे में सोशल मीडिया हैंडल के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव सहित एसपी श्री हरी शंकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, जनप्रतिनिधि श्री अमित चौधरी, एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना, एडिशनल एसपी श्री जनेश तंवर, नगीना बाई, जनप्रतिनिधि श्री सुमित रणवा, श्री प्रदीप ऐरी, श्री ओम सोनी, श्री संजय शर्मा, श्री सतपाल लिंबा, श्री आशीष पारीक, डीएसपी श्रीमती मीनाक्षी, डीएसपी श्रीमती कमला पूनिया, डीएसपी श्री रणवीर साईं और जनप्रतिनिधिगण, थानाधिकारी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स, सीएलजी सदस्य, कानूनविद, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन मौजूद रहें।
सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आपराधिक कानूनों पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय श्री संजीव प्रकाश शर्मा ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रहेगी। उल्लेखनीय है कि देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी, सीतापुरा में छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउण्ड ब्रेकिंग तथा लगभग 9 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही, प्रदेश के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ एवं दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के 364 करोड़ रुपये की राशि का हस्तान्तरण भी किया। कार्यक्रम में 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ तथा एफ.एस.एल. हेतु वाहनों और महिला सुरक्षा सम्बन्धी पेट्रोलिंग की स्कूटियों एवं मोटरसाइकिलों का फ्लैग ऑफ भी किया गया।
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में विशेष सत्र
'नव विधान-न्याय की नई पहचान’ की थीम पर आधारित प्रदर्शनी में कानून की नई संरचना की डिजिटल एवं इंटरएक्टिव प्रस्तुति है। प्रदर्शनी में प्रतिदिन विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सोमवार को टेक्नोलॉजी पर आधारित सत्र में पुलिस कार्य में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर चर्चा की गई। 14 अक्टूबर को फॉरेंसिक विज्ञान आधारित, 15 अक्टूबर को जेल संबंधी विषयों एवं 16 अक्टूबर को कानूनविज्ञों के साथ सत्र आयोजित होंगे। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को महिलाओं, बच्चों के अपराध की रोकथाम, पुलिस व समाज के संबंध एवं नए कानून की जागरूकता के संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ सत्र आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 18 अक्टूबर को प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित होगा।



0 Comments