Barcking News

6/recent/ticker-posts

चाहूवाली में ग्रामीण सेवा शिविर

13 परिवारों को मालिकाना हक के लिए मिला पट्टा व प्रॉपर्टी पार्सल, खिले चेहरे

टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा जन जन की सेवा के संकल्प के लिए चलाए जा रहे सेवा पर्व पखवाड़े के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत चाहूवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों को मालिकाना हक के लिए पट्टे व प्रॉपर्टी पार्सल मिले तो उनके चेहरे खिल गए। और राज्य सरकार का आभार जताया। 

ग्रामीण सेवा शिविर में ग्राम पंचायत ने 13 परिवारों को मालिकाना हक दिया तो उनके चेहरे पर खुशी नजर आई। बोले कि आज उन्हें भी सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए दरवाजे खुल गए है। वे भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं आवासीय योजना, ऋण सुविधा आदि का लाभ ले पाएंगे। इससे पहले उन्हें जहां भी जाते तो उनके आवासीय भूखंड का मालिकाना हक का दस्तावेज मांगे जाते और मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ता था।  लेकिन आज शिविर में उनकी लंबे समय चली आ रही समस्या का समाधान  होने के बाद लाभार्थियों ने सरकार का आभार जताया। शिविर में एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, शिविर प्रभारी एवं बीडीओ श्री जसवीर सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक श्री इंद्राज निहालिया, ग्राम विकास अधिकारी श्री काशीराम बागड़ी आदि मौजूद रहे। 



Post a Comment

0 Comments