Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण

बस स्टैंड का जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई व व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मंगलवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित बस स्टैंड और बस डिपो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निःशुल्क रैन बसेरा/आश्रय स्थल में उपलब्ध व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ने बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्था या गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए शौचालयों और प्रतीक्षालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव ने बस स्टैंड परिसर से अवांछित पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, बस स्टैंड में घूमने वाले निराश्रित पशुओं की शिफ्टिंग के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।


उन्होंने आधुनिक शौचालय और स्नानागार में आवश्यक सुधार करने तथा आने वाले ठंडे मौसम को देखते हुए रैन बसेरा में गर्म कपड़े, कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में रात न बिताए, इसके विशेष प्रबंध रखें। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments