पुलिस शहीद दिवस पर हनुमानगढ़ पुलिस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
हनुमानगढ़। पुलिस लाइन हनुमानगढ़ में आज राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए देशभर के 191 पुलिस जवानों को शस्त्र एवं शीश झुकाकर नमन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर सहित कुल 16 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा पौधारोपण कर शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने का संकल्प लिया।
एसपी श्री हरी शंकर ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत-तिब्बत सीमा पर चीन के साथ हुए संघर्ष में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष यह दिवस “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
वर्ष 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 के मध्य देशभर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों के नामों का पठन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
समारोह के दौरान परेड की सलामी, पुष्पचक्र अर्पण, तथा शोक सलामी देकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।


0 Comments