शुक्रवार को कार्यालयों में गाया जाएगा 'वंदे मातरम्', शनिवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर
हनुमानगढ़। देश के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्'🤤 की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिले में विशेष आयोजनों की शृंखला शुरू हो गई है। इसी कड़ी में देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है, जिसके तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 'वंदे मातरम्' का गायन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को विभाग के सभी जिला एवं खंड कार्यालयों और शनिवार 15 नवंबर को सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी निजी चिकित्सा संस्थाओं एवं स्वास्थ्य शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय गीत का गायन होगा। साथ ही स्वदेशी संकल्प की शपथ ली जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महान राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' की विरासत और स्वतंत्रता संग्राम में इसके महत्व को याद करना है, जिसकी रचना बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 7 नवंबर 1875 को की थी। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों और आमजन में राष्ट्र प्रेम व एकता की भावना को मजबूत करना है। यह आयोजन राष्ट्रव्यापी उत्सव का एक अहम हिस्सा है।

0 Comments