सरदार @150 पर सेंट्रल पार्क से हनुमान मंदिर तक एकता मार्च पदयात्रा
विद्यार्थियों और आमजन ने ली आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत @2047 के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ
हनुमानगढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं मेरा युवा भारत द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार @150 के तहत रविवार को देशभक्ति से ओतप्रोत एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का आरंभ टाऊन के सेंट्रल पार्क से देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
![]() |
पदयात्रा को एडीएम श्री उम्मेदीलाल लाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई ने जनप्रतिनिधियों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा टाऊन बस स्टेंड के आगे से भारत माता चौक होते हुए टाऊन—जंक्शन रोड़ पर हनुमान मंदिर के नजदीक सीसीएम में पहुंची, जहां एकता मार्च का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू ने युवाओं को विकसित भारत का संचालक बनने एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान का आह्वान किया। उन्होंने भारत निर्माण में सरदार पटेल के योगदान के बारे में बताया।
समापन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री अमित चौधरी ने युवाओं को संबोधित किया। रैली के दौरान तिरंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों का उल्लेख करते हुए आमजन में एकता व अखण्डता का संदेश दिया गया। छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। जिला युवा अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह शेखावत ने आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत @2047 के अंतर्गत युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, श्री देवेंद्र पारीक, श्री ओम सोनी, श्री विकास गुप्ता, श्री संजय शर्मा, श्री नितिन बंसल, पशुपालन जेडी डॉ. आनंद स्वरूप, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह, डीओआईटी एसीपी श्री आशीष सिहाग, डीईओ श्री जितेंद्र बटला, एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, श्री दलीप वर्मा सहित संडे साइक्लिंग क्लब के सदस्य, स्काउट, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन मौजूद रहें।






0 Comments