टोल प्लाजा पर 45 से अधिक आयु के 65 वाहन चालकों के नेत्रों की हुई जांच
मक्कासर टोल प्लाजा एवं गोगामेड़ी टोल प्लाजा पर शिविर आयोजित, रविवार को अमरपुरा टोल प्लाजा पर लगेगा शिविर
हनुमानगढ़। जिले में 4 से 18 नवम्बर तक '15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान" आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। जिले के समस्त टोल प्लाजा पर दो-दो नेत्र जांच शिविर 7 से 18 नवम्बर के मध्य आयोजित किए जाएंगे।
![]() |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में आयोजित 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार 7 नवम्बर से नेत्र जांच कैम्प की शुरुआत की गई है, जो 18 नवम्बर तक प्रत्येक टोल प्लाजा पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार 8 नवम्बर को मक्कासर टोल प्लाजा, गोगामेड़ी टोल प्लाजा पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। मक्कासर टोल प्लाजा पर डॉ. राजेन्द्र कुलदीप, नेत्र सहायक मनीराम, सीएचओ मोनूसिंह एवं सीएचओ विनय कुमार उपस्थित रहे। इसके अलावा, गोगामेड़ी टोल प्लाजा पर नेत्र चिकित्सक डॉ. राजकुमार, नेत्र सहायक भंवरलाल, सीएचओ प्रवीण कुमार एवं सीएचओ मुकेश कुमार ने वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की। जांच शिविर में वाहन चालकों को सेफ ड्राइविंग संबंधित जानकारी दी गई। इसके अलावा शराब पीकर वाहन ना चलाने के लिए पाबंद किया गया। वाहन चालकों बताया कि उन्हें अपने रूट के अनुरूप एम्बूलेंस के नम्बर, ट्रोमा सेंटर एवं नजदीकी अस्पतालों की भी जानकारी होनी चाहिए। दोनों जांच शिविरों में 65 वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई। डॉ. शर्मा ने बताया कि रविवार 9 नवम्बर को अमरपुरा टोल प्लाजा पर नेत्र जांच शिविर अयोजित किया जाएगा।



0 Comments