Barcking News

6/recent/ticker-posts

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2026

कॉलेज विद्यार्थियो ने पोस्टर प्रतियोगिता से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का दिया संदेश 

टिब्बी। शहर के राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण 2026 (SIR) अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय ईएलसी कमेटी के संयोजक श्री संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को ईएलसी ऐप के उपयोग, मतदाता सूची में पंजीकरण की प्रक्रिया और एसआईआर 2026 अभियान के मुख्य बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इनमें विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता, पुनरीक्षण -2025 और लोकतांत्रिक प्रकियाओं पर आधारित प्रभावशाली कलाकृतियां प्रस्तुत की। चित्रकला प्रतियोगिता में सुखमन कौर और किरण ने प्रथम, पूनम और प्रिया ने  द्वितीय तथा राम और राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि "मतदाता जागरूकता लोकतंत्र की आधारशिला है"। उन्होंने जोर दिया कि युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसलिए उन्हें निर्वाचन प्रकिया की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध डिजिटल सुविधाओं, विशेषकर ईसीआई ऐप का सक्रिय उपयोग कर मतदान प्रकिया को मजबूत करने का आहवान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ धीरज शर्मा, डॉ लीलाधर, श्री संदीप, श्री राजीव, श्री विनोद कुमार शर्मा एवम श्री मुकेश कुमार (कनिष्ठ लेखाकार) का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments