Barcking News

6/recent/ticker-posts

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम— 2026

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन, SIR 2026 पुनरीक्षण अभियान में अधिक भागीदारी का आह्वान


हनुमानगढ़। विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम— 2026 के तहत जिले में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) श्री उम्मेदी लाल मीना द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।

एडीएम श्री मीना ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करें। मतदाता बीएलओ से संपर्क कर अपना विवरण अपडेट कर सकते हैं अथवा voter.eci.gov.in पोर्टल पर परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं।

वॉकथॉन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (फोर्ट), हनुमानगढ़ टाउन से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए सेंट्रल पार्क में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज श्री अनिल चिदा व उनकी टीम का पूर्ण सहयोग रहा। स्काउट-गाइड और एनसीसी कैडेट्स ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

समापन सत्र में तहसीलदार हनुमानगढ़ श्रेक हरीश सहारण ने एसआईआर—2026 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन व ऑफलाइन परिगणना प्रपत्र भरने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में सीबीईओ श्री काशीराम, एसीबीईओ श्री दीपक मिढ्ढा, स्काउट गाइड प्रतिनिधि श्री मुंशीराम, श्री संजीव कुमार, श्री सुभाष गोदारा, तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रतिनिधि मौजूद रहें। 



Post a Comment

0 Comments