Barcking News

6/recent/ticker-posts

मतदाता गहन पुनरीक्षण 2026

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर—2026 का शत—प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित

हनुमानगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने गुरुवार को  कलक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी वीसी कक्ष में एसआईआर—2026 के तहत जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 255 के बीएलओ श्री राजेंद्र कुमार  को शत— प्रतिशत कार्य करने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति—पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नोहर ईआरओ श्री राहुल श्रीवास्तव, एपीआरओ श्री राजपाल भी मौजूद रहें। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने बीएलओ को उल्लेखनीय कार्य के लिए शाबाशी दी और निरंतर दायित्व निर्वहन के साथ परिवेश के लोगों को एसआईआर—2026 के दौरान आवश्यक रूप से गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने सभी बीएलओ को प्रभावी रणनीति से गणना प्रपत्रों के डिजीटाइजेशन कार्य करने हेतु प्रेरित किया है। 



बीएलओ श्री राजेंद्र कुमार ने कार्य के दौरान अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह 2015 से बीएलओ का काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाग के मतदाताओं के रिकॉर्ड को ऑफलाइन रजिस्टर बनाकर दर्ज किया। ईआरओ द्वारा दिए गए समस्त दिशा—निर्देश व एसआईआर—2026 में होने वाले कार्यों की जानकारी मतदाताओं को दी तथा गणना प्रपत्रों के मोहले वाइज बंडल तैयार कर वितरित किए। शुरुआती दिनों में सभी फॉर्म वितरण करने का लक्ष्य रखा तथा पढ़े — लिखे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना बताया सिखाया, जिससे आधे से अधिक फॉर्म मतदाताओं ने ही पूर्ण कर दिए। 

इसी के साथ 10 नवंबर से गणना प्रपत्र कलेक्शन का कार्य प्रारंभ कर अगले दिन से डिजिटाइजेशन भी प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि उनके गांव में अधिकांश लोग खेती से जुड़े हैं, इसलिए उनसे फॉर्म लेने का कार्य प्रातः काल और सायं काल रखा व दिन के समय फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य किया। इस तरह से लगातार कार्य करते रहने से 19 नवंबर तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ। बीएलओ श्री राजेंद्र कुमार  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी भांभुआन में अध्यापक पद पर कार्यरत है। 

श्री राजेंद्र कुमार, पूर्व में भी 2 बार (2023 तथा 2024) में सम्मानित हो चुके हैं। 2023 में आधार अपडेशन में उत्कृष्ट कार्य करने एवं 2024 में लोकसभा चुनावों में इनके बूथ पर 88 प्रतिशत मतदान के लिए इनको सम्मानित किया गया था।

Post a Comment

0 Comments