जिला कलेक्टर ने की केलनिया में रात्रि चौपाल
पल्लू में ही किया रात्रि विश्राम
वीएमसी की ली बैठक, रावतसर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, सीएचसी का किया निरीक्षण
हनुमानगढ़। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण को लेकर त्रिस्तरीय जनसुनवाई के साथ ही रात्रि चौपाल के माध्यम से जिला कलेक्टर गांवों में पहुंच रहे है। इसी सिलसिले में पल्लू के केलनिया में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रात्रि चौपाल में आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने बिजली, पेयजल, विभिन्न योजनाओं के लाभ, सहकारी समिति से यूरिया, डीएपी वितरण के संबंध में परिवाद सौंपे।
रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विस्तार से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने इससे पूर्व, पल्लू तहसील कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। डॉ. यादव ने पल्लू स्थित माता ब्राह्मणी देवी के मंदिर में पूजा—अर्चना भी की। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ने रात्रि विश्राम भी पल्लू में किया तथा शनिवार को प्रातः पल्लू और रावतसर शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर रावतसर एसडीएम श्री संजय अग्रवाल भी मौजूद रहें।
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने वी.एम.सी. की बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, खेल मैदान, भोजनालय एवं होस्टलों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों तथा विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को अपने केरियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को अपनी क्षमताओं के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलना अति-आवश्यक है। नवोदय में अच्छी शिक्षा, खेल-मैदान, स्मार्ट कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था है।
डॉ. खुशाल यादव ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समाज व परिवार पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताया। प्राचार्य श्री संजीव झाझड़िया ने डॉ. यादव को विद्यालय की उपलब्धियों एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों व शिक्षकों के उत्साह से अवगत करवाया।




0 Comments