जमाकर्ताओं के अनक्लेम्ड दावों के लिए जिला स्तरीय शिविर 28 नवम्बर को
डीईए फंड जागरूकता अभियान के तहत जिले में बैंक–बीमा–सेबी की संयुक्त पहल
हनुमानगढ़। वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा चलाए जा रहे “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय शिविर 28 नवम्बर, 2025 को हनुमानगढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और अग्रणी जिला प्रबंधक के सहयोग से आयोजित होगा। शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा।
जिला स्तरीय शिविर जीएम रिज़ॉर्ट्स, हनुमानगढ़ टाउन–सत्तीपुरा रोड पर आयोजित होगा। इसमें नागरिकों को अनक्लेम्ड बैंक जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड आदि वापस प्राप्त करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। सभी बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन विभाग, सेबी और IEPF के प्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहेंगे।
शिविर में आने वाले नागरिकों को केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने, दस्तावेज़ सत्यापन, बैंक या वित्तीय संस्थानों के साथ समन्वय में पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक श्री एम. अनिल ने बताया कि 31 दिसम्बर, 2025 तक राजस्थान के सभी जिलों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह पहल नागरिकों को उनकी जमा पूंजी और निवेश से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा बिना दिक्कत उनके दावे निपटाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
जिला प्रशासन और एसएलबीसी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाने की अपील की है।
____

.jpg)
0 Comments