सड़क सुरक्षा के लिए संयुक्त निरीक्षण — अवैध कट होंगे बंद, डिवाइडर पर नई रेलिंग और जेब्रा क्रॉसिंग बनेंगी
15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला स्तर पर व्यापक कार्यवाही जारी
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 4 से 18 नवम्बर तक चल रहे राज्यव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की जा रही है। इसी सिलसिले में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार गठित समिति ने सोमवार को फॉर लेन सड़कों का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल ने अग्रसेन चौक से अंबेडकर चौक होते हुए राजीव चौक से राधा स्वामी डेरा तक, बस डिपो से डबली राठान टोल नाका तक तथा भगत सिंह चौक से चुना फाटक तक की सड़कों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में अधिशाषी अभियंता श्रेक अनिल अग्रवाल, यातायात निरीक्षक श्री अनिल चिंदा, अधिशाषी अभियंता श्री रामप्रसाद, सहायक अभियंता श्री श्रवण कुमार व श्री वेद प्रकाश तथा रिडकोर के श्री अमरचंद शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल ने कई स्थानों पर मीडियन कट को कम करने, कुछ को बंद करने, डिवाइडर की मरम्मत व नई रेलिंग लगाने, सड़क सुरक्षा संकेतक लगाने और जेब्रा क्रॉसिंग का चिह्निकरण किया। विशेष रूप से हनुमानगढ़ टाउन बस स्टैंड के सामने डिवाइडर को पुनर्निर्मित करने और भारत माता चौक से उत्तम पैलेस तक सड़क चौड़ीकरण की अनुशंसा की। निरीक्षण दल द्वारा तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से संबंधित विभागों को भेजी जाएगी, ताकि आगामी शीत ऋतु से पूर्व सभी सुधारात्मक कार्य पूर्ण किए जा सके।
आमजन के सुझाव आमंत्रित — सड़क सुरक्षा में जनभागीदारी को प्रोत्साहन*
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे फॉर लेन सड़कों पर अवैध एवं अनुपयोगी डिवाइडर कट बंद करने तथा नई रेलिंग लगाने की आवश्यकता पर अपने सुझाव दें। नागरिक संबंधित एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अपने सुझाव दर्ज करा सकते हैं।
अभियान के अंतर्गत अब तक की उपलब्धियां*
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अब तक 7 सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाए गए, 2 सड़कों के किनारे आवश्यक यातायात सुविधाएं विकसित की गईं, 5600 मीटर सड़कों पर रोड मार्किंग एवं व्हाइट लाइनिंग की गई है तथा 266 किलोमीटर सड़क के किनारों से झाड़ियां हटाई गई हैं।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय विभाग, पुलिस, परिवहन और चिकित्सा विभाग के सहयोग से सड़क अधोसंरचना सुधार, चेतावनी संकेतक लगाना, स्पीड ब्रेकर दुरुस्त करना, अवैध कट बंद करना, फुटपाथों से अतिक्रमण हटाना, रोड लाइट्स दुरुस्त करना और निराश्रित पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजना जैसे कार्य जिला स्तर पर निरंतर जारी हैं।



0 Comments