Barcking News

6/recent/ticker-posts

विधिक जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शिक्षा व्यक्ति  के  सर्वागीण विकास की कुंजी  है: गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया

हनुमानगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में श्री तनवीर चौधरी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशन में श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ द्वारा ‘‘राष्ट्रीय  शिक्षा दिवस‘‘ पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नेशनल पब्लिक स्कूल, हनुमानगढ़ में किया गया। सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने शिक्षा का महत्व बताते हुए अवगत करवाया कि इस दिन शिक्षा के क्षेत्र में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के अमूल्य योगदान और शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के उनके विजन को सम्मान देने के लिए समर्पित किया गया है। इस दिन का उद्देश्य, शिक्षा के महत्व के बारे में जन-जागरूकता फैलाना और अलग-अलग पहलुओं पर काम करने के लिए रोडमैप तैयार करना है।


विधिक जागरूकता कार्यक्रम में श्री अविनाश चांगल, न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय, हनुमानगढ़ ने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि यह दिन देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर उनके योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने भारत की आधुनिक शिक्षा प्रणाली की मजबूत नींव रखी थी। शिविर में प्रशिक्षु न्यायधिकारी लक्ष्य सोनी एवं बरसा देवी ने साइबर अपराध, नशीली दवाओं का दुरूपयोग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में अवगत करवाया। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण सुश्री बरसा देवी, सुश्री आंकाशा बंशीवाल, श्री सुदर्शन पुरोहित, श्री लक्ष्य सोनी, सुश्री प्रिया मीना, सुश्री अनिता शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन श्री अजय कुमार गर्ग निदेशक, श्री हरप्रीत सिंह प्रधानाध्यापक, श्रीमती जसविंदर कौर शैक्षणिक मार्गदर्शक ने न्यायिक अधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments