संविधान दिवस पर विधि महाविद्यालयों में बाल संसद का आयोजन
हनुमानगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में श्री तनवीर चौधरी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ के निर्देशन में श्रीमती सुनीता बेड़ा सज्जन, लिंक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वामी खुशालदास विश्वविद्यालय में 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर बाल संसद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती सुनीता बेड़ा सज्जन द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। उक्त कार्यक्रम में सुश्री मीनाक्षी अग्रवाल, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट हनुमानगढ़ द्वारा उपस्थित विद्यार्थीयों को संविधान का महत्व बताते हुए उन्हें मूल अधिकारों, नीति निर्देशक तत्वों व मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बने कानूनों पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए उपस्थित छात्राओं को पुरूषों के समान समाज में प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। श्री सुदर्शन पुरोहित, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी द्वारा विद्यार्थीयों को विधि एवं संविधान का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षकों एवं विद्यार्थीयों को संविधान का अध्ययन कर समाज के अन्य नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूकता लाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात बाल संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थीयों ने सर्वप्रथम प्रस्तावना का सामूहिक पाठन करते हुए समान नागरिक संहिता व लैंगिक समानता पर संवाद किया। कार्यक्रम के समापन में श्री विक्रम सिंह, विभागाध्यक्ष, विधि विभाग स्वामी खुशालदास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ ने अतिथिगण को तुलसी का पौधा देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके अतिरिक्त, माननीय रालसा के निर्देशानुसार चीफ एलएडीसी अधिवक्ता श्री ऋषीराज बेनीवाल, डिप्टी एलएडीसी अधिवक्ता हरीश जोशी द्वारा राजकीय नेहरू मेमोरियल विधि कॉलेज में भी बाल संसद का आयोजन किया गया।



0 Comments