Barcking News

6/recent/ticker-posts

आत्महत्या रोकथाम व तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला

टिब्बी राजकीय महाविद्यालय में आत्महत्या रोकथाम व तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

तनाव, भय व एकान्त वातावरण की तनावपूर्ण गतिविधियों से बचने के बताए उपाय

टिब्बी। शहर के राजकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आत्महत्या रोकथाम व तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र ने की । इस कार्यशाला में टिब्बी शहर के राजकीय महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं कस्वा कन्या महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता सेवानिवृत्ति वरिष्ठ अध्यापक, मोटीवेटर एवं राजस्थानी कवि श्री रूप सिंह राजपुरी एव सेवानिवृत्ति प्राध्यापक कालूराम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा तनाव को दूर करने वाले अपने हास्यास्पद किस्से सुनाये। 

श्री रूप सिंह राजपुरी ने बताया कि वर्तमान समय में युवा वर्ग भविष्य को लेकर भय, एकांकी व तनावपूर्ण माहौल में जी रहा है और  जब कभी वह इस प्रकार के दूषित माहौल के कारण कुंठाओ से बुरी तरह घिर जाता है तो नशाखोरी, आत्महत्या जैसे सामाजिक रूप से निंदनीय कदम उठाया करते है। इसी सन्दर्भ में आज तनाव, भय व एकान्त वातावरण में विभिन्न प्रकार की तनावपूर्ण गतिविधियों से खुद को और दूसरों को भी बचने व बचाने के उपाय और सुझाव दिए ताकि आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोका जा सके।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र ने वक्ताओं श्री रूप सिंह राजपुरी, श्री कालूराम शर्मा का इस कार्यशाला को सफल बनाने और अपना कीमती समय देने पर आभार जताया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय स्टाफ डॉ लीलाधर, डॉ धीरज शर्मा,संदीप कुमार, राजीव, विनोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार उपस्थित रहे। 



Post a Comment

0 Comments