Barcking News

6/recent/ticker-posts

नवनिर्मित ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण

सलेमगढ़ मसानी के सरकारी स्कूल में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण

25 लाख की लागत से स्कूल के पूर्व विद्यार्थी रहे भामाशाह ने अपने माता पिता की स्मृति करवाया निर्माण

टिब्बी। ब्लॉक के गांव सलेमगढ़ मसानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण  किया।  सलेमगढ़ मसानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र रहे भामाशाह महेंद्र सिंह शेखावत ने 25 लाख की लागत से  ऑडिटोरियम का नवनिर्माण करवाया। जिसका सोमवार को भामाशाह परिवार सहित स्कूल प्रशासन ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण कर ऑडिटोरियम विद्यालय को समर्पित किया। 

माता पिता की स्मृति में स्कूल के पूर्व छात्र ने करवाया निर्माण

खास बात है कि स्कूल के पूर्व छात्र रहे व गांव के भामाशाह श्री महेंद्र सिंह शेखावत पुत्र श्री सुल्तान सिंह शेखावत ने अपने माता-पिता की याद में इस ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया। श्री शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमगढ़ के पूर्व विद्यार्थी रहे हैं। लोकार्पण  अवसर पर आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि आज जो मैं हूं उसमें मेरे स्कूल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। विद्यालय का मेरे पर ऋण था। उस ऋण को चुका तो नहीं सकते है। लेकिन उस संस्थान में विद्यार्थियो को आगे बढ़ने में योगदान दे सकते है। 

समाज में दिया सकारात्मक संदेश

विद्यालय के विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच के विकास के लिए सहशैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन, विद्यार्थियो की भागीदारी तथा अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए इस सभागार का निर्माण किया गया है। प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार विश्नोई में भामाशाह श्री महेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनके इस पुनित कार्य से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और विद्यालय परिवार को भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा । इस मौके पर श्री प्रवीण सिंह शेखावत, उपप्राचार्य श्री देवराज जोशी,  उपप्राचार्य श्री पवन कुमार मुद्गल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments