Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने की विभागीय समीक्षा

विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर ने स्कूलों में DuoLingo ऐप शैली के माध्यम से अंग्रेजी एवं अन्य भाषा सिखाने के दिए निर्देश

हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त ग्रीवेंस के निस्तारण, प्रतिदिन की जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाएं, बजट घोषणाओं, सड़क सुरक्षा अभियान, ई—फाइल डिस्पोजल, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। 

जिला कलेक्टर ने कहां की जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 चलाया जा रहा है, जिसमें 4 दिसंबर तक गणना चरण चल रहा है। जिसके तहत सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी कार्मिक ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, उन्होंने कार्यालयों में साफ—सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों में भाषा कौशल को विकसित करने के लिए DuoLingo ऐप शैली को काम में लिया जाए। प्रत्येक विद्यालय में अधिक से अधिक प्रचार— प्रसार कर बच्चों को विभिन्न भाषाओं को सिखाया जाए। 

DuoLingo ऐप के माध्यम से अंग्रेजी एवं अन्य भाषा सीखना आसान

DuoLingo एक विश्वसनीय और उपयोग में आसान भाषा-शिक्षण ऐप है, जो अंग्रेजी सहित 40 से अधिक भाषाओं को सरल तरीके से सिखाता है। यह ऐप गेम-आधारित लर्निंग मॉडल पर काम करता है, जिसमें शब्दावली, उच्चारण, ग्रामर और वाक्य निर्माण से जुड़े पाठ छोटे-छोटे अभ्यासों के रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं। हर चेप्टर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि सीखने वाला बिना दबाव के, मजेदार तरीके से भाषा कौशल विकसित कर सके।

इस ऐप की विशेषता है कि यह शुरुआती से लेकर मध्यम और उन्नत स्तर तक के शिक्षार्थियों के लिए उपयुक्त सामग्री प्रदान करता है। नियमित अभ्यास से ऐप आपकी प्रगति को ट्रैक करता है, गलतियों को सुधारता है और सीखने की आदत विकसित करने में मदद करता है। बिना किसी शिक्षक के भी कोई व्यक्ति प्रतिदिन 10–15 मिनट देकर अपनी अंग्रेजी या अन्य भाषा में मजबूत पकड़ बना सकता है। DuoLingo कम समय में भाषा-सीखने को प्रभावी, रोचक और सुलभ बनाने का एक बेहतरीन साधन है।

Post a Comment

0 Comments