प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा एक दिवसीय हनुमानगढ़ दौरे पर
शनिवार को भगतसिंह चौक से निकलेगी वंदे भारत पदयात्रा, अग्रसेन भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री करेंगे शिरकत
हनुमानगढ़। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे भारत कार्यक्रम के तहत शनिवार, 8 नवंबर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन के भगत सिंह चौक पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके उपरांत भगत सिंह चौक से पदयात्रा निकाली जाएगी, जो रेलवे अंडरब्रिज होते हुए, सर्किट हाउस से अग्रसेन भवन तक निकलेगी। अग्रसेन भवन में दोपहर 3:00 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीगंगानगर से एक दिवसीय हनुमानगढ़ दौरे पर आयेंगे। श्री गोदारा दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरांत बीकानेर के लिए रवाना होंगे।
.jpg)
0 Comments