अपने बच्चे की सुरक्षा में चूक ना होने दें, उन्हें जरूर पिलाएं पोलियो की दवा : जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव
जनप्रतिनिधियों ने आगे आकर अभियान को बनाया सफल
एक लाख 63 हजार 531 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई
हनुमानगढ़। उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार 23 नवम्बर को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित खुंजा में संचालित जनता क्लिनिक में स्थापित पोलियो बूथ पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, भाजपा युवा नेता अमित सहू, वार्ड पार्षद मनोज बड़सीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उपस्थित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उनके साथ सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. कुलदीप बराड़, डॉ. विक्रमसिंह, डीपीसी (आईईसी) मनीष शर्मा, एएनएम अमृता चौधरी, प्रियंका चौधरी, जीएनएम दीपक कुमार, सुनील कुमार, आशा विनोद, वीना, गोसिया, ऊषा, भावना, आशा सहित अन्य नर्सिंगकर्मियों ने भी 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। जिले में आज एक लाख 63 हजार 531 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि पोलियो के खिलाफ बच्चों के सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें। भारत पोलियो मुक्त जरूर है, लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी इसके मामले देखने को मिल रहे हैं, इसलिये अपने बच्चे की सुरक्षा में चूक ना होने दें। उन्हें हर बार पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। उन्होंने पोलियो दवा पिलाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। डॉ. खुशाल यादव ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि हमें अपने रिश्तेदारों, परिजनों, मित्रों एवं पड़ोसियों को पोलियो अभियान की जानकारी देनी चाहिए और अधिक से अधिक छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करना चाहिए।
भाजपा युवा नेता श्री अमित सहू ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई एवं अधिक से अधिक बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने की अपील की। भादरा में विधायक श्री संजीव बेनीवाल एवं शाहपीनी में श्री गुरदीप शाहपीनी ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
![]() |
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि रविवार को जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान सफल रहा। 1242 बूथों (शहरी बूथ 302 एवं ग्रामीण बूथ 940) पर आज पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। जिले में विधायकगण, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं सहित आमजन ने आगे बढ़कर अभियान में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जिले में 2 लाख 53 हजार 645 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जबकि आज रविवार को एक लाख 63 हजार 531 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिले में 64.47 प्रतिशत बच्चों ने पोलियो की दवाई गटकी। इसके लिए 9608 पोलियो वाइल इस्तेमाल में ली गई। उन्होंने कहा कि अब 24 व 25 नवम्बर को स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।
जनप्रतिनिधियों का रहा अभूतपूर्व सहयोग
आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने कहा कि जिले में पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी नागरिकों ने अभूतपूर्व सहयोग किया। ब्लॉक स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन ने छोटे-छोटे बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर अभियान को सफल बनाया। ब्लॉक स्तर पर बीसीएमओ एवं अन्य सुपरवाइजरों ने पोलियो बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन में हाईरिस्क एरिया में घुमन्तु जातियां विशेष तौर पर गाडिय़ा लौहारों, मनिहारों, पत्थरों का कार्य करने वालों व गृह निर्माण व ईट-भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेगें तथा सभी बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाने में सहयोग देंगे। साथ ही पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष चैक लिस्ट दी गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करेंगें।






0 Comments