हनुमानगढ़ जिले के 10 लाख मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र डिजिटाइज
आमजन से शीघ्र परिगणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करवाने की अपील
जिले के 22 मतदान केंद्रों के शत प्रतिशत परिगणना प्रपत्र डिजिटाइज
हनुमानगढ़। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान— 2026 का कार्य प्रगति पर है। जिले में पंजीकृत 14 लाख 47 हजार 472 मतदाताओं, जिनमें 40 वर्ष से अधिक आयु के 6,99,464 मतदाता एवं 40 वर्ष एवं इससे कम आयु के 7,48,008 मतदाता पंजीकृत हैं, की विगत विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग कर इनमें से लगभग 10 लाख (69%) मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो गया है।
डिजिटाइजेशन के कार्य में भादरा विधानसभा क्षेत्र अग्रणी रहा है। लगभग 2 लाख (72%) परिगणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कर भादरा क्षेत्र रविवार को पांचों विधानसभाओं में शीर्ष पर रहा। प्रति बीएलओ औसत 800 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया गया। सर्वाधिक कम प्रगति हनुमानगढ़ विधानसभा में रही, जहां 63 फीसदी मतदाताओं के ईफ डिजिटाइज हुए।
SIR-2026 के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत, हनुमानगढ़ जिले के बीएलओ ने उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। इन अचीवर्स में हनुमानगढ़ विधानसभा से खुशदीप सिंह (भाग संख्या-11), बलजिंदर सिंह (भाग संख्या-12), ओमप्रकाश (भाग संख्या-23), गुरदीप सिंह (भाग संख्या-208), मयंक शर्मा (भाग संख्या-215), और दलीप कुमार (भाग संख्या-227) ने निर्धारित समय सीमा में डिजिटाइजेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया।"
इसी प्रकार भादरा विधानसभा से दरिया सिंह (भाग संख्या-18), रामकिशन (भाग संख्या-92), धनराज (भाग संख्या-99), लोकेश (भाग संख्या-190), राकेश (भाग संख्या-202), घनश्याम सिंह (भाग संख्या-216), और सुरेश कुमार (भाग संख्या-217)) तथा नोहर विधानसभा से सुनील कुमार (भाग संख्या-89), कैलाश कुमार (भाग संख्या-129), रेवंत राम (भाग संख्या-185), राकेश कुमार (भाग संख्या-190), और राजेंद्र कुमार (भाग संख्या-255) तथा संगरिया विधानसभा के बीएलओ लखवीर सिंह (भाग संख्या 28), भजन लाल (भाग संख्या 136) एवं अनिल कुमार बेरवाल (भाग संख्या 199) तथा पीलीबंगा विधानसभा की सुरेश कुमार (भाग संख्या 62) ने भी शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य हासिल कर, 'अचीवर्स' की इस सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। जिसने जिले में मतदाता सूची शुद्धिकरण और सत्यापन की प्रक्रिया को एक गति दी है।

0 Comments