Barcking News

6/recent/ticker-posts

विद्यार्थियो ने किया औद्योगिक भ्रमण


मेहरवाला पीएम श्री सरकारी स्कूल के व्यवसायिक शिक्षा के विद्यार्थियो का औद्योगिक भ्रमण

विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का किया अवलोकन

हनुमानगढ़। जिले की टिब्बी तहसील के गांव मेहरवाला स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियो को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण करवाया। प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार ने व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण हेतु विद्यार्थियो के दल को शनिवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। 

औद्योगिक भ्रमण के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित रीको फेस वन और रीको फेस टू में स्थित विभिन्न तरह की औद्योगिक इकाई को देखने गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने वहां ट्यूलिप औद्योगिक इकाई में पेस्टीसाइड निर्माण, औद्योगिक इकाई श्री बालाजी प्लास्टिक में प्लास्टिक ग्रेन्यूल से बोतल निर्माण के विभिन्न प्रक्रियाओं, ट्रांसफार्मर निर्माण की औद्योगिक इकाई की ट्रांसफार्मर निर्माण के विभिन्न विभागों की निर्माण की, अरावली फर्टिलाइजर्स का भ्रमण भी किया गया जिसमें सुखजिन्द्र ,सुनील भादू ,श्याम लाल व भरत मूड द्वारा छात्र-छात्राओं को इकाई का भ्रमण करवाया। इस औद्योगिक भ्रमण में शाला से व्यवसायीक शिक्षा मेंटर सरिता कुमारी,  औद्योगिक भ्रमण प्रभारी पंकज गुप्ता एवं  सहायक रेणु ने छात्र-छात्राओं के साथ भाग लिया ।





Post a Comment

0 Comments