Barcking News

6/recent/ticker-posts

महिला शिक्षक संवर्ग संगोष्ठी संपन्न

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा की महिला संवर्ग संगोष्ठी संपन्न

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा टिब्बी की महिला संवर्ग संगोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रथम सत्र में श्रीमती बिंदु शर्मा ने रानी अबक्का के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित संभागियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया   मंच संचालन श्रीमती तरुण शर्मा ने किया। द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता श्रीमती सुमन सुथार ,एवं श्रीमती सुमित्रा छिम्पा जी ने भी अपने विचार साझा किये । अंतिम व खुला सत्र में श्रीमती बिंदु शर्मा, एवं उमा पाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

महिला शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई। कार्यक्रम पूर्ण शालीनता, ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।


राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा  टिब्बी के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार शर्मा ने सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए महिला मंत्री श्रीमती तरुणा शर्मा व उनकी टीम को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक श्री राकेश भार्गव विभाग संगठन मंत्री ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजित करवाने के  लिए प्रदेश कार्यकारिणी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम में टिब्बी उप शाखा ने पूर्ण सहयोग किया ।

Post a Comment

0 Comments