भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर बुधवार को 7 चिकित्सा संस्थानों पर लगेंगे चिकित्सा शिविर,
शिविर में आमजन करवा सकेंगे लिपिड प्रोफाइल जांच
हनुमानगढ़। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले मेें सात चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य जागरुकता एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। चिकित्सा शिविर में आने वाले लाभार्थियों की लिपिड प्रोफाइल जांच के साथ-साथ अन्य जांचें भी की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उपजिला अस्पताल भादरा, उपजिला अस्पताल नोहर, लाल चौक स्थित कैनाल कॉलोनी जिला चिकित्सालय, सीएचसी टिब्बी, सीएचसी रावतसर, सीएचसी पीलीबंगा एवं सीएचसी संगरिया में आयोजित किए जाएंगे। चिकित्सा शिविर में आने वाले लाभार्थियों की लिपिड प्रोफाइल जांच भी नि:शुल्क की जाएगी। इसके अलावा एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी जांच, एएनसी चैकअप, बच्चों का टीकाकरण सहित समस्त प्रकार की जांच की जाएगी। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित हो रहे ये कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ जनकल्याण और सामाजिक उत्थान के उनके संदेश को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
क्या है लिपिड प्रोफाइल जांच
डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि लिपिड प्रोफाइल टेस्ट एक स्टेंडर्ड ब्लड टेस्ट है, जिसके जरिए मरीज के शरीर के खून में लिपिड यानी वसा के अणुओं की मात्रा को मापा जाता है। इसमें अलग-अलग माप होते हैं, जिनके जरिए कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को मापा जाता है। लिपिड टेस्ट किसी व्यक्ति के ह्रदय संबंधी स्वास्थ्य को मापने का एक आवश्यक इंडीकेटर है। अगर प्रोफाइल टेस्ट में लिपिड का लेवल हाई आता है, तो इससे संकेत मिलता है कि ब्लड वैसल्स यानी रक्त वाहनियों में रुकावट आ गई है। इससे दिल की सेहत प्रभावित होती है और हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे बढ़ सकते हैं। लिपिड टेस्ट को कोलेस्ट्रॉल टेस्ट के साथ साथ कोरोनरी रिस्क पैनल औऱ कोलेस्ट्रॉल पैनल भी कहा जाता है। वयस्कों और बच्चों में ह्रदय संबंधी बीमारियों जैसे हार्ट हैल्थ, हार्ट डिजीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक आदि के रिस्क का आकलन करने के लिए हेल्थ प्रोफेशनल लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करते हैं।
डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि लिपिड प्रोफाइल टेस्ट उन सभी लोगों के लिए रेकेमेंड किया जाता है जो धूम्रपान यानी स्मोकिंग करते आए हैं, मोटापे से ग्रस्त हैं, 45 और 50 साल के ऊपर के लोग, खासतौर पर इसी उम्र की महिलाएं, शुगर के मरीज और हाई बीपी के मरीज हैं। ब्लड सैंपल लेने से पहले मरीज को आमतौर पर 10 से 12 घंटे तक भूखा रहना होता है। सुबह उठने के बाद बिना खाए-पीए लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करवाया जा सकता है।

0 Comments