जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय शिविर
अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों के त्वरित निपटान पर जोर,
कलेक्टर ने की जागरूकता बढ़ाने की अपील
हनुमानगढ़। टाउन—जंक्शन रोड स्थित जीएम रिसॉर्ट में शुक्रवार को वित्तीय सेवाएं विभाग की ओर से जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष के तहत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें उनकी लंबित या बिना दावे वाली धनराशि को वापस दिलाने में सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव रहे, जबकि आयोजन की अध्यक्षता आरबीआई के एजीएम श्री अखिलेश तिवारी ने की।
जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि सरकार और आरबीआई का यह अभियान जनता की पूंजी को सही व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आपकी पूंजी, आपका अधिकार है। कलेक्टर ने अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों के निपटान में सुगमता, पारदर्शिता और जागरूकता को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
आरबीआई एजीएम श्री अखिलेश तिवारी ने जमाकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कई बैंक खाते, बीमा पॉलिसियां और निवेश वर्षों से बिना अपडेट पड़े हैं, जो या तो 10 वर्ष से अधिक समय से निष्क्रिय हैं या खाताधारक के स्थानांतरण के बाद अपग्रेड नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि आरबीआई द्वारा संचालित यह पहल नागरिकों को उनकी अनक्लेम्ड राशि वापस दिलाने में बड़ी सहायता करेगी।
शिविर में उपस्थित नागरिकों को अनक्लेम्ड बैंक जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड आदि वापस प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी प्रमुख बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन विभाग, सेबी और आईपीएफ के प्रतिनिधियों ने मिलकर लोगों को केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने, दस्तावेज सत्यापन, तथा बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के साथ समन्वय की पूरी प्रक्रिया समझाई। शिविर के दौरान वित्तीय सेवाएं विभाग मंत्रालय (RBI) द्वारा वित्तीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों को सम्मानित भी किया गया।
![]() |
आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों को वापस प्राप्त करने के लिए आवश्यक परामर्श लिया। कार्यक्रम में एजीएम एसबीआई श्री सुनील श्योराण, एजीएम आरएमजीबी श्री मनोज शारदा, एलडीएम श्री बलविंदर सिंह, एसबीआई के चीफ मैनेजर श्री राजकुमार नंदा और श्री नीरव चौधरी, पीएनबी के चीफ मैनेजर श्री सुखविंदर सिंह, आईसीआईसीआई के चीफ मैनेजर श्री अश्विनी गर्ग तथा एफसीसी श्री वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।




0 Comments