हनुमानगढ़ जिले के 204 से अधिक बूथों पर 100 फीसदी कार्य पूरा
5 दिन शेष रहते लगभग 91 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज
संगरिया विधानसभा 93 फीसदी के साथ अग्रणी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
हनुमानगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में देशभर के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) कार्य में जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के नेतृत्व में जिले में 6 दिन शेष रहते लगभग 91 प्रतिशत गणना प्रपत्र ईसीआई-नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं। यह उपलब्धि तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और जिला स्तर तक सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमारे बूथ लेवल अधिकारियों की मेहनत का ही परिणाम है कि अब तक जिले के 204 से ज्यादा बूथों पर बीएलओ द्वारा 100% कार्य पूरा कर लिया गया है। डॉ. यादव ने बताया कि पोलिंग बूथ पर 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने में हनुमानगढ़ विधानसभा अव्वल है। हनुमानगढ़ विधानसभा में अब तक कुल 54 पोलिंग स्टेशनों पर शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। साथ ही, संगरिया और नोहर के 41-41 और पीलीबंगा के 37 पोलिंग स्टेशनों पर 100 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
एसआईआर अभियान —2026 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव द्वारा शुक्रवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कम डिजिटाइजेशन प्रगति वाले क्षेत्रों के बीएलओ को शीघ्र प्रगति करने के लिए निर्देश दिए गए। डॉ. यादव ने पांचो विधानसभाओं के ईआरओ को एएसडी वोटरों व मैपिंग की गुणवत्ता जाँचने, आगामी 2 दिनों में गणना प्रपत्रों का शत प्रतिशत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
एसआईआर कार्यक्रम में शत प्रतिशत कार्य पूरा कर चुके बीएलओ के अनुभवों का उपयोग करने पर भी जोर दिया गया। एएसडी मतदाताओं के वेरिफिकेशन के लिए सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी का सहयोग लेने के लिए निर्देश दिए। मास्टर ट्रैनरों और आईटी टीमों का उपयोग कर जल्द से जल्द शुद्धता व सटीकता से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। बीएलओ को स्थानीय चुनौतियों का सामना करने के लिए व्यावहारिक समाधान अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
समीक्षा के दौरान मतदाता सूची की शुद्धता को निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ मानते हुए गुणवत्ता पर कोई समझौता न करने के निर्देश दिए। मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं का नाम जुड़ने से न छूटे, यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। झुग्गी-झोपडी में रहने वालों, गाड़िया लोहार परिवारों के मतदाताओं के अधूरे दस्तावेजों को पूरा करवाने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने फॉर्म 6, फार्म 8 व घोषणा प्रपत्र के बारे में भी आमजन को जागरूक करने के लिए कहा ताकि उनमें नाम कट जाने से सम्बंधित कोई संशय न रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना ने कहा कि यदि कोई नवीन मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहता है या पुराना मतदाता संशोधन करवाना चाहता है तो अपने बूथ के बीएलओ से फॉर्म 6 (नया नाम जुड़वाने हेतु ) व फॉर्म 8 ( नाम में संशोधन करवाने हेतु ) प्राप्त कर जमा करवा सकता है। उन्होंने वेबसाइट पर मतदाता का विवरण खोजने के तीनो तरीकों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है अब मतदाता voters.eci.gov.in वेबसाइट पर सर्च "Search by elector detail" ( Search by name ) के नये विकल्प के द्वारा विगत विशेष गहन पुनरीक्षण की सूची में वांछित विवरण को नाम के आधार पर ढूंढ सकते है।
यदि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2002 की सूची में नाम नहीं मिलता है तब भी गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को 4 दिसंबर 2025 से पहले जमा करवाना है, ताकि 9 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट सूची में सभी मतदाताओं का नाम जुड़ सके। इससे मतदाताओं को अपना या अपने परिवार के मतदाताओं का नाम विगत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम सूची में ढूंढना काफी आसान हो गया है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना, निर्वाचन रजिस्ट्रेशन पदाधिकारी श्री मांगीलाल, एईआरओ श्रीमती ममता लोहिया व एसीईओ श्री देशराज उपस्थित रहे व पांचो विधानसभाओं के ईआरओ, एईआरओ व सुपरवाइजरों ने वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
_____


0 Comments