पिंक पखवाड़ा 1 से 15 दिसम्बर तक होगा आयोजित
हनुमानगढ़। जिले में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पिंक पखवाड़ा मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पखवाड़े की संपूर्ण तैयारी के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार सभी संस्था पर एफसीएम इंजेक्शन एवं एनएस 100, एफसीएम रिपोर्टिंग रजिस्टर जिसमें समस्त बेनिफिशियरी की रिकॉर्ड संधारण किया जा सके। सभी एएनएम को पीएससी इंचार्ज द्वारा एनीमिक गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्ट उपलब्ध करवाई जाए। सभी संस्थाओं पर एनाफायलिटिक किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा सभी संस्था पर पिंक पखवाड़ा का बैनर लगा हो। आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने बताया कि पिंक पखवाड़े की रिपोर्टिंग प्रतिदिन की जाएगी। इस हेतु ओडीके ऐप्प उपलब्ध करा दिया जाएगा। समस्त रिकॉर्ड पीटीएस में भी इंद्राज किया जाएगा, जिसमें एफसीएम हेतु अलग से एंट्री का प्रयोजन कर दिया गया है। डॉ. विद्यार्थी ने कहा कि एफसीएम इंजेक्शन डीडीडब्लू पर उपलब्ध है अत: जिस भी संस्था पर एफसीएम इंजेक्शन एवं एनएस 100 नहीं है वे इंटेंट कर मंगवाना सुनिश्चित करें तथा समस्त तैयारी रिपोर्ट जिला स्तर पर भिजवाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस हेतु ब्लॉक स्तर पर एक सुपरवाइजर नियुक्त कर जिम्मेदारी दी जाए ताकि संबंधित रिपोर्ट एवं किसी भी तरह की समस्या हो तो अवगत कराया जा सके। आपको समय पर अवगत करा सके और समाधान हो सके।

0 Comments