29 दिसम्बर तक जिले में चलाया जा रहा विशेष कार्यक्रम
आंगनबाड़ी कार्यकताएं, आशा सहयोगिनियां और स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की टीम घर-घर जाकर दे रही विटामिन-ए की खुराक ले ली
हनुमानगढ़ । जिले के बच्चों में विटामिन-ए की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से एक माह का विशेष अभियान चला रहे हैं। यह विटामिन-ए अनुपूरण कार्यक्रम (विटामिन ए सप्लीमेंटेशन प्रोग्राम) 29 नवम्बर, 2025 से 29 दिसम्बर, 2025 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक श्रीमती सुनीता शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी 1273 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 1 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जा रही है। वहीं, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। विभाग के अनुसार जिले में कुल 1,64,090 बच्चों को विटामिन-ए खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
श्रीमती सुनीता शर्मा ने बताया कि विटामिन-ए की कमी बच्चों में रतौंधी, प्रतिरोधक क्षमता में कमी, बार-बार संक्रमण और आंखों की गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है। ऐसे में साल में दो बार विटामिन-ए की नियमित खुराक बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों और स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की टीम घर-घर जाकर अभिभावकों को विटामिन-ए के महत्व के बारे में जागरूक कर रही है। साथ ही सभी पात्र बच्चों को उनके नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र पर सुरक्षित एवं निर्धारित मात्रा में खुराक उपलब्ध करवाई जा रही है।
विटामिन-ए कार्यक्रम का यह 49वां चरण सफल संचालन की दिशा में जिलेभर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को निर्धारित अवधि में नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र पर अवश्य लेकर आएं, ताकि हर बच्चा इस महत्वपूर्ण पोषण कार्यक्रम का लाभ प्राप्त कर सके।
____


0 Comments