जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
![]() |
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, समस्याओं के समाधान एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर फील्ड में निरीक्षण करें तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा परिवादियों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही 11 से 25 दिसंबर, 2025 तक राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के संबंध में विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं डॉ. दिव्या, पीडब्ल्यूडी एसई श्री शीशपाल चौधरी, जल संसाधन एसई श्री रामा किशन, पीएचईडी एसई श्री विजय वर्मा, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य एवं जिला स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस क्रम में 10 दिसंबर, 2025 को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा, 11 दिसंबर को एनआरआर चैप्टर्स के साथ संवाद कार्यक्रम के साथ-साथ “बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान” रथों की राज्य स्तर से रवानगी होगी तथा 12 दिसंबर को नवाचार दिवस के रूप में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिले में 13 दिसंबर को सभी विधानसभाओं के लिए जिला मुख्यालय से रथों की रवानगी की जाएगी। 13 दिसंबर से 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रारंभ होगा, जबकि 14 दिसंबर को जिले भर में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम होंगे।
15 दिसंबर को रक्तदान शिविर, आरोग्य कैम्प व गौ सेवा कार्यक्रम, 16 दिसंबर को तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा, इसी दिन जिला विकास पुस्तिका का विमोचन तथा सभी राजकीय कार्यालयों में एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलेगा। 17 दिसंबर से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समस्या समाधान फॉलोअप शिविर लगाए जाएंगे। 18 दिसंबर को महिला सम्मेलन तथा 19 दिसंबर को “उन्नत खेती-समृद्ध किसान” थीम पर किसान सम्मेलन होगा।
21 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान, 22 दिसंबर को युवा रोजगार दिवस, 23 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान तथा 24 दिसंबर को इको-टूरिज्म की थीम पर पंच-गौरव के तहत चयनित गोगामेड़ी मंदिर परिसर में साफ-सफाई की जाएगी। कार्यक्रमों की श्रृंखला 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय, उपखंड तथा अटल सेवा केंद्रों पर सुशासन दिवस की शपथ के साथ सम्पन्न होगी।



0 Comments