Barcking News

6/recent/ticker-posts

विशेष गहन पुनरीक्षण–2026

गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य अंतिम चरण में

संगरिया विधानसभा के मतदाताओं के गणना प्रपत्र शत प्रतिशत डिजिटाइज, ऐसा करने वाली जिले की पहली विधानसभा

जिले के 750 मतदान केंद्रों के मतदाताओं का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा, 525 मतदान केंद्र निर्धारित लक्ष्य के करीब

शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले सुपरवाइजर का सम्मान

हनुमानगढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत जिले में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य अब अंतिम चरण में है। मैपिंग व डिजिटाइजेशन के कार्य की गुणवत्ता विश्लेषण एवं सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मंगलवार को संगरिया विधानसभा ने विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए अपने शत प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर दिया है। जिले में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पश्चात जिले में अब तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले सुपरवाइजर्स का भी सम्मान किया जा रहा है। 

इसी सिलसिले में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीसी के माध्यम से हनुमानगढ़ विधानसभा में सर्वप्रथम 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य हासिल करने वाले सुपरवाइजर्स को सम्मानित किया। इनमें भाग संख्या 227 से 236 के सुपरवाइजर श्री मुकेश कुमार, विधानसभा संगरिया की भाग संख्या 199 व 205 से 241 के सुपरवाइजर श्री भूप सिंह पुनिया तथा भाग संख्या 196, 204 से 209 व 214 से 217 के सुपरवाइजर श्री राजेंद्र सिंह को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष पुनरीक्षण अभियान—2026 के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया। निर्वाचन अधिकारी ने संशोधित कार्यक्रम के संबंध में बैठक में हिदायत देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग के एसआईआर कार्यक्रम की तिथियों में अब कोई संशोधन नहीं होगा। जिन मतदाताओं द्वारा 11 दिसंबर, 2025 तक अपना परिगणना प्रपत्र संबंधित बीएलओ को जमा नहीं करवाया जाएगा, उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। 

जिले के कुल पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 99% मतदाताओं के परिगणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। संगरिया विधानसभा ने सर्वप्रथम 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर मिसाल कायम की। हनुमानगढ़ विधानसभा ने भी लगभग शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसके अतिरिक्त, नोहर विधानसभा 99 प्रतिशत तथा पीलीबंगा व भादरा विधानसभा 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लक्ष्य के करीब है। जिले के कुल 1294 मतदान केंद्रों में से लगभग 750 मतदान केंद्रों ने 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है तथा 525 मतदान केंद्र निर्धारित लक्ष्य के करीब हैं। प्रत्येक विधानसभा पर प्रति बीएलओ औसत 1050 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया गया है।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर्स की एसआईआर अभियान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा करने के साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य कर चुके बीएलओ को यथाशीघ्र सभी प्रपत्र डिजिटाइज कर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे कम प्रगति वाले बीएलओ को चिह्नित करते हुए सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा से पहले डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें।

तिथियों में बदलाव, अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी, 2026 को होगी प्रकाशित

विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूर्ण कराने एवं अधिकतम नागरिकों के विवरण मतदाता सूची में जुड़वाने तथा सत्यापन करवाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने एसआईआर अभियान की तिथियों में संशोधन किया है। गणना चरण की अवधि को बढ़ाकर अब 11 दिसंबर तक कर दिया गया है। ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर, 2025 को जारी होगी, जिसके पश्चात दावे एवं आपत्तियां 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे। सुनवाई एवं सत्यापन की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2025 से 7 फरवरी, 2026 तक संचालित होगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। आयोग द्वारा किया गया यह परिवर्तन मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम है।

सुपरवाइजर श्री मुकेश कुमार के अनुभव

इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह अभियान इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि सूचियां का शुद्धिकरण भी हो जाए और कोई योग्य मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित भी न रहे। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं को 2002 की मतदाताओं की सूचियों की जानकारी नहीं थी उनको बीएलओ के सहयोग से वह जानकारी उपलब्ध करवाई गई तथा मतदाताओं का फॉर्म भरने में पूरा सहयोग किया गया। इस प्रकार तय रूपरेखा के आधार पर कार्य करने से डिजिटाइजेशन का कार्य समय सीमा से पहले ही पूरा हो पाया। उन्होंने यह भी बताया कि यह सफलता टीमवर्क का परिणाम है।

सुपरवाइजर श्री राजेंद्र सिंह के अनुभव

विधानसभा हनुमानगढ़ के सहजीपुरा 30 एसएसडब्लू के बीएलओ सुपरवाइजर श्री राजेंद्र सिंह ने 28 नवंबर को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया था। इन्होंने बताया कि अपने सहायक बीएलओ को अपनी क्षमता अनुसार कार्य करने के लिए ही प्रेरित करते थे।  उन्होंने अपने सभी 11 बीएलओ की सराहना की जिसके माध्यम से सरलता से मैपिंग हो पाई।

Post a Comment

0 Comments