Barcking News

6/recent/ticker-posts

संगरिया सीएचसी को मिला नेशनल सर्टिफाइड का गौरव

सीएचसी संगरिया ने मुस्कान नेशनल एसेसमेंट में 93.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की दूसरी नेशनल सर्टिफाइड सीएचसी बनने का गौरव हासिल किया

सीएचसी को एक वर्ष में मिलेंगे चार लाख, लगातार 3 वर्ष तक मिलेंगे 12 लाख रुपए

हनुमानगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संगरिया ने मुस्कान नेशनल सर्टिफाइड में 93.66 प्रतिशत का उत्कृष्ट अंक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय प्रमाणन हासिल किया है। यह गौरव प्राप्त करने वाली जिले की दूसरी सीएचसी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के मार्गदर्शन में सीएचसी संगरिया जिले की रावतसर के बाद दूसरी सीएचसी है, जो मुस्कान नेशनल सर्टिफाइड हुई है। सीएचसी संगरिया ने 93.66 प्रतिशत का उत्कृष्ट अंक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय प्रमाणन हासिल किया है। यह गौरव प्राप्त करने वाली जिले की द्वितीय सीएचसी है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर जिले की अन्य सीएचसी भी इस क्षेत्र में आगे बढ़कर बेहतर कार्य करेंगी। सीएचसी संगरिया की इस सफलता ने न केवल जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, बल्कि यह उपलब्धि जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए आए एसेसर्स ने 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लेकर देर रात तक गुणवत्ता सेवाओं से संबंधित प्रत्येक बिंदु का विस्तृत निरीक्षण किया। इस उपलब्धि में जिला क्वालिटी टीम में नोडल ऑफिसर डॉ. मनिंदर सिंह, संगरिया बीसीएमओ डॉ. रवि खीचड़, नर्सिंग ऑफिसर/आयुष्मान नेशनल एसेसर धर्मपाल छींपा, फार्मासिस्ट सन्नी ग्रोवर, रावतसर बीपीओ कृष्ण टाक एवं सीएचओ संजय सिराव के सहयोग और मार्गदर्शन की भी अहम भूमिका रही है, जिन्होंने लगातार प्रयास कर सीएचसी संगरिया को राष्ट्रीय स्तर पर यह पहचान दिलाई। यह उपलब्धि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, मरीज-हितैषी वातावरण और टीम वर्क के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

इस उल्लेखनीय सफलता का विशेष श्रेय सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ. अरविंद शर्मा और क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह के विशेष मार्गदर्शन, समर्पित नेतृत्व एवं टीम आयुष डॉ. विनोद, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लखविंदर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पलविंदर कौर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर भानी राम, नर्सिंग ऑफिसर आरती, नर्सिंग ऑफिसर गुलशन, नर्सिंग ऑफिसर रीना, नर्सिंग ऑफिसर रोशनी, नर्सिंग ऑफिसर राम निवाश, एवं अन्य सभी टीम सदस्यों के अथक परिश्रम, बेहतर समन्वय और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को जाता है।


Post a Comment

0 Comments