Barcking News

6/recent/ticker-posts

31 मार्च तक लगेंगे आरोग्य शिविर, मिलेगी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

जिले में आगामी 31 मार्च, 2026 तक आयोजित होंगे आरोग्य शिविर

हर रोगी को मिलेगी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में और जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिले में आरोग्य शिविरों का आयोजन आगामी 31 मार्च, 2026 तक किया जावेगा। आरोग्य शिविर जिले के समस्त जिला, उपजिला, सीएचसी, पीएचसी एवं यूपीएचसी पर आयोजित किये जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार जिले में आगामी 31 मार्च, 2026 तक आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले समस्त 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के बीएमआई, बीपी, शुगर, फेटीलीवर की जांच के साथ ओरल, सवाईकल व ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। बीपी व शुगर की जॉच में पॉजिटिव पाये जाने व फोलोअप पर आने वाले मरीजों का नियमानुसार उपचार किया जाएगा।

आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने बताया कि शिविरों में शिशुओं के टीकाकरण के साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं का 12 सप्ताह से पूर्व पंजीकरण व प्रसव पूर्व 4 जांचें, हिमोग्लोबीन, ब्लड प्रेशर आदि जांचें सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य हेतु जीवन शैली में परिर्वतन हेतु आवश्यक परामर्श दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments