जिले के 496 चिकित्सा संस्थानों में आयोजित हुए आरोग्य शिविर, 44612 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ
शिविर में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने आमजन को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आमजन के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य के चलते जिला हनुमानगढ़ के 496 चिकित्सा संस्थानों में आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम एमजीएम जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। यह शिविर जिले के समस्त उपजिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर भी आयोजित किये गए। जनप्रतिनिधियों ने आरोग्य शिविरों में पहुंचकर आमजन से स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले के 496 चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित आरोग्य शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, दवाइयों का वितरण और विभिन्न रोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आरोग्य शिविरों में 44612 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। जिले के 474 जनप्रतिनिधियों द्वारा आरोग्य कैम्पों में पहुंचकर आमजन को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इनमें भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल, पीलीबंगा पूर्व विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा युवा नेता अमित सहू सहित अनेक जनप्रतिनिधी शिविर में पहुंचे। डॉ. शर्मा ने बताया कि आरोग्य शिविर में 27563 मरीजों की हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग, 17008 मरीजों की शुगर जांच, 14360 खांसी-बुखार के मरीजों की जांच, 1300 गर्भवती महिलाओं की जांच, 1661 छोटे बच्चों की जांच, 1022 नाक-कान-गला के रोगियों की जांच, 11777 मरीजों की कोरल कैंसर की जांच, 8124 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच, 4732 महिलाओं की सरवाइकल कैंसर जांच, 1453 मरीजों के दांतों की जांच, 18153 मरीजों की टीबी जांच, 1120 मरीजों की आंखों की जांच, 212 मरीजों की अन्य जांच, 33179 मरीजों की नि:शुल्क दवाइयों का वितरण, 14127 की एनीमिया जांच, 3375 बच्चों का टीकाकरण सहित अनेक मरीजों की स्वास्थ्य योजनाओं संबंधी काउंसलिंग की गई। सभी जांचों के उपरांत उनकी ऑनलाइन एंट्री पोर्टल पर भी की गई।
राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नव उत्थान नई पहचान "बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान" के तहत में सोमवार को आमजन के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य के चलते सोमवार को टिब्बी तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित आरोग्य शिविर में 310 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी मुक्त भारत अभियान, गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप, शिशु टीकाकरण किया गया। शिविर में 198 मरीजों की नि:शुल्क जाँच एवं 310 मरीजों का उपचार किया गया | आरोग्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मांगीलाल एमडी ( मेडिसिन) तथा डॉ. अंकुर मीणा ने अपनी सेवाएँ दी |


0 Comments