Barcking News

6/recent/ticker-posts

हनुमानगढ़ में किसानो की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक

हनुमानगढ़ में 17 दिसंबर को किसानो की महापंचायत, प्रशासन सतर्क

कलेक्ट्रेट में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक

शांतिपूर्ण हो, विधिवत अनुमति प्राप्त करके हो निर्धारित स्थान पर धरना,  

किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण धरने का दिलाया भरोसा

हनुमानगढ़। सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमों से सूचना मिलने पर 17 दिसंबर को प्रस्तावित बीकेयू, अखिल भारतीय किसान सभा, सीआईटीयू तथा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा धरना—प्रदर्शन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतते हुए आवश्यक बैठक बुलाई। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर एवं उपखंड अधिकारी श्री मांगीलाल सुथार की उपस्थिति में विभिन्न किसान संगठनों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी धरना—प्रदर्शन को पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं नियंत्रित ढंग से संपन्न कराना है।

बैठक में प्रशासन ने 10 दिसंबर को टिब्बी क्षेत्र में हुई कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा हिंसा, आगजनी एवं मशीनों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे व्यवस्था बिगड़ी। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तय हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि धरना—प्रदर्शन में अपेक्षित भीड़, पार्किंग व्यवस्था, मार्ग प्रबंधन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्रशासन को दे। 

जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि धरना—प्रदर्शन के दौरान आम नागरिकों, आपातकालीन वाहनों, एंबुलेंस तथा आवश्यक सेवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए प्रदर्शन से पूर्व प्रशासन से सभी जानकारी साझा हो ताकि समयबद्ध आवश्यक कदम उठाए जा सके। प्रशासन ने कहा कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बैठक में बताया गया कि टिब्बी में धरना—प्रदर्शन के दौरान ट्रेक्टर के दुरुपयोग को देखते हुए इस बार ट्रेक्टर को धरना स्थल पर लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही व्यवस्थाएं बिगड़ने की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आयोजकों को पहले से सभी जानकारी साझा करने के निर्देश दिए गए है तथा विधिवत् अनुमति के लिए कहा गया है।

उपखंड अधिकारी श्री मांगीलाल सुथार ने बताया कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को विधिवत अनुमति प्राप्त करने के लिए नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। साथ ही शांतिपूर्ण आयोजन की अपील की गई है। किसान प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन व महापंचायत का आयोजन करेंगे।

जिला प्रशासन ने दोहराया कि वह किसानों की बात सुनने और संवाद के लिए सदैव तैयार है, लेकिन कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। आमजन से भी अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें।

बैठक में एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, सीओ श्रीमती मीनाक्षी, बीकेयू से श्री रेशम सिंह मानुका, श्री राय साहब चाहर, अखिल भारतीय किसान सभा से श्री मंगेज चौधरी, सीआईटीयू श्री रघुवीर वर्मा, बीकेयू से श्री रवींद्र सिंह, श्री संदीप कंग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments