Barcking News

6/recent/ticker-posts

जल संसाधन मंत्री का गुरुवार को हनुमानगढ़ दौरा

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत गुरुवार को हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर दौरे पर

जल संरचनाओं के विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण

विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे

हनुमानगढ़। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत 4 दिसम्बर, गुरुवार को हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे जल संसाधन विभाग की विभिन्न जल संरचनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों के साथ कार्यों की प्रगति पर समीक्षा करेंगे।

श्री रावत गुरुवार दोपहर 12:30 बजे श्याम सिंह वाला माईनर पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता कार्यालय जल संसाधन पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में 5 दिसम्बर को श्रीगंगानगर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। 

इसके बाद मंत्री श्री रावत श्रीगंगानगर स्थित गाजर मंडी पहुंचकर सभा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। अगले दिन 5 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments