राशन कार्ड नहीं बनने की समस्या को लेकर महिला आई, सुशासन शिविर में तत्काल ऑफलाइन एनओसी जारी कर राहत पाई
टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सुशासन के लिए चलाए जा रहे प्रशासन गांवो की ओर अभियान (19 से 24 दिसंबर ) तक पंचायत समिति परिसर में सप्ताह के प्रथम दिवस शुक्रवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान व अंतिम छोर पर बैठे लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में एक राशन कार्ड नहीं बनने की समस्या लेकर आई महिला सुनीता पत्नी श्री भुट्टो आई। उसकी समस्या को प्रभारी बीडीओ श्री जसवीर सिंह ने सुनकर संबंधित अधिकारी को तत्काल राहत देने के लिए निर्देश दिए।
![]() |
राशन कार्ड से संबंधित कार्मिक श्री धर्मेंद्र कुमार को महिला ने बताया कि वह 10 वर्ष पूर्व गांव शेरेका में रहती थी। जिसके बाद अपने पति व तीन बच्चों सहित गोलूवाला रहने लगी। जिसके बाद उसका राशन कार्ड नहीं बन सका। आज उसे सुशासन शिविर का पता चला तो वह समस्या के समाधान को लेकर शिविर में आई है। कार्मिक धर्मेंद्र कुमार ने राशन कार्ड चेक किया तो पता चला कि वह राशन कार्ड डिलीट हो चुका था। जिसकी ऑनलाइन एनओसी जारी नहीं हो सकी तो सरकार की मंशा के अनुसार सुशासन शिविर में उस महिला को ऑफलाइन एनओसी जारी कर राहत दी महिला का चेहरा खिल गया। और अभी अधिकारियों व सरकार का आभार जताया।


0 Comments