Barcking News

6/recent/ticker-posts

महिला सम्मेलन जिला स्तरीय समारोह

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर महिला सम्मेलन

11 दिव्यांगों को स्कूटी का जिला स्तरीय समारोह में किया वितरण


हनुमानगढ़। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अंबेडकर भवन में महिला सम्मेलन का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में धौलपुर में आयोजित हुआ, जिससे जिला स्तरीय समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को आवागमन में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 11 स्कूटियों का वितरण किया गया।  

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी श्री विक्रम शेखावत ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक जिले में 67 स्कूटियां वितरित की जा चुकी हैं। वहीं वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 2 लाख 15 हजार 579 पेंशनधारियों को 646.73 करोड़ रुपए की राशि से लाभान्वित किया गया है। पालनहार योजना के तहत 12,109 लाभार्थियों को 2.15 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है।

कार्यक्रम में बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 9,330 छात्र-छात्राओं को 4.45 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 3,049 विद्यार्थियों को 31.13 लाख रुपए का लाभ दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड इंटर-ऑपरेबिलिटी योजना को सभी लाभार्थियों के लिए कहीं भी और कभी भी निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

राजीविका के माध्यम से लखपति दीदी ऋण प्रोत्साहन योजना के तहत महिला निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी (महिला निधि बैंक) द्वारा 157 महिलाओं को 1.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 77 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। इससे महिलाओं को स्वरोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती मिली है।

जनप्रतिनिधि श्री प्रमोद डेलू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं व छात्राओं से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी है, जिनका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, छात्रवृत्ति, रसोई गैस और रोजगार से जुड़ी योजनाएं महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं। महिलाओं को राजनीति में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री अमित चौधरी ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और शिक्षा के माध्यम से प्रशासनिक पदों तक पहुंचकर जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाडो योजना, पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, सीईओ जिला परिषद श्री ओपी बिश्नोई, श्री पारस मिढ़ा, श्री प्रदीप ऐरी, श्री मनोज गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, डीपीएम राजीविका श्री वैभव अरोड़ा, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

___

Post a Comment

0 Comments