अनाथ तीन बच्चों का पालन पोषण कर रहे बुजुर्ग दादा को पालनहार योजना का दिया लाभ, जताया आभार
टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा जन जन की सेवा व समस्याओं के समाधान करने के लिए सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को टिब्बी के अंबेडकर भवन में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में तीन अनाथ बच्चों का पालन पोषण कर रहे बुजुर्ग दादा को पालनहार योजना का लाभ दिया तो दादा का मुरझाया चेहरा खिल गया। समस्या समाधान शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा ने बुजुर्ग जोगेंद्र सिंह की व्यथा सुनकर शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को राहत देने के निर्देश दिए। उसने बताया कि उसके पुत्र अमरजीत सिंह व बहू सुनीता की मृत्यु हो चुकी है। तीन मासूम बच्चे मनदीप सिंह (8), प्रिंस (6) व मनजोत (3) को छोड़कर चले गए है। उनका लालन पालन मजदूरी कर मुश्किल से कर पा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक संदीप मील ने बुजुर्ग दादा के तीन बच्चों को तत्काल पालनहार योजना में जोड़कर राहत प्रदान की। उसने बताया कि प्रति माह प्रत्येक बच्चे को 25 सौ रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। तो उसका मुरझाया चेहरा खिल गया और बोला कि वह अब इन तीनों बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दिला पाएगा। जिसके लिए उसने अधिकारियों व राज्य सरकार का आभार जताया।


0 Comments