Barcking News

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर

तीन कृषकों के संयुक्त खाते का किया विभाजन, 
शिविर में आसानी से समस्या का हुआ समाधान 


टिब्बी राज्य सरकार द्वारा जन जन की सेवा व समस्याओं के समाधान करने के लिए सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को टिब्बी के अंबेडकर भवन में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में तीन कृषकों के संयुक्त खाते का विभाजन कर राहत प्रदान की तो कृषकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया। शिविर में टिब्बी के चक 8 जीजीआर स्थित कृषि भूमि महावीर पुत्र श्री बद्री राम जाट, हरमीत सिंह पुत्र श्री गुरचरण सिंह जट सिख निवासी टिब्बी व हरजिंद्र सिंह पुत्र श्री बलविंद्र सिंह निवासी तलवाड़ा झील की संयुक्त खाते से कृषि भूमि को तहसीलदार हरीश कुमार टाक, नायब तहसीलदार शिविर प्रभारी पतराम गोदारा ने आपसी सहमति से राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53 (2) के तहत खाते का विभाजन किया तो कृषकों ने चेहरे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया ।इस मौके पर किसान बोले कि संयुक्त खाते के कारण उन्हें कृषि योजनाओं सहित फॉर्मर आईडी, किसान सम्मान निधि, तथा ऋण आदि की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। राज्य सरकार की मंशा अनुसार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित शिविर में उनकी इस समस्या का अधिकारियों ने खाते का विभाजन किया, मिला समाधान तो सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर शिविर सह प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी कर्मजीत सिंह सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments