Barcking News

6/recent/ticker-posts

विकास पुस्तिका का विमोचन

भादरा विधायक ने किया विधानसभा विकास पुस्तिका का विमोचन

हनुमानगढ़। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन रथ यात्रा में भादरा विधानसभा के विकास कार्यों को समेटे विकास पुस्तिका का भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल द्वारा रविवार को विमोचन किया गया। इस मौके पर भादरा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पिछले दो वर्षों में भादरा विधानसभा में विकास के अनेकों कार्य हुए हैं, जिनको संकलित कर इस विकास पुस्तिका को तैयार किया गया है। 

सुशासन रथ रविवार को भादरा विधानसभा के ग्राम पंचायत डुंगराना कलाना ,किराडा बड़ा ,अलयाला ,मूँदडिया बड़ा में पहुंचा

इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में लोकप्रिय विधायक श्री संजीव बैनीवाल ने सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल लोक कल्याणकारी योजनाओं व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भादरा विधायक श्री संजीव बेनीवाल ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों व भादरा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल सिंचाई व नहरों खालों का पुननिर्माण सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में आमजन को अवगत करवाया।

इस यात्रा में उपखण्ड अधिकारी श्री भागीरथ चौधरी, विधानसभा संयोजक श्री संदीप साईं, दिवस प्रमुख व मंडल महामंत्री श्री सुभाष भाकर, मण्डल अध्यक्ष श्री अर्जुन सहू, नायब तहसीलदार श्री नेकिराम, सहायक विकास अधिकारी श्री महावीर सिंह, नगरपालिका वाईस चेयरमैन श्री बलवंत सैनी, पार्षद श्री मांगीलाल गोयल, श्री नन्दलाल सैनी, सरपंच श्रीमती अनकोरी देवी, श्री मनीराम मुंड, श्री कृष्ण मेहला, श्री ओम प्रकाश खालिया, श्री रामकुमार मुंड, श्री ओमप्रकाश किरोड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। 


Post a Comment

0 Comments