Barcking News

6/recent/ticker-posts

इंडिया स्किल प्रतियोगिता

इंडिया स्किल प्रतियोगिता की जिला स्तरीय परीक्षा 21 दिसम्बर को, 146 अभ्यर्थियों का होगा चयन



हनुमानगढ़। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान सरकार के निदेशालय, जोधपुर के निर्देशानुसार इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रथम चरण की परीक्षा 21 दिसम्बर (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), हनुमानगढ़ में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक प्रशिक्षण श्री जीतसिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। परीक्षा का आयोजन एक घंटे की अवधि में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न ट्रेड और कौशल क्षेत्रों से चयनित अभ्यर्थी भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि जिले में यह परीक्षा कुल 25 कौशल क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं के तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना है।

जिला स्तरीय परीक्षा के आधार पर स्किल वाइज 146 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को आगे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है। उप निदेशक प्रशिक्षण ने चयनित अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने तथा आवश्यक निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इंडिया स्किल प्रतियोगिता युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कौशल विकसित करने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Post a Comment

0 Comments