Barcking News

6/recent/ticker-posts

नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’

राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ पर जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, ‘जिला विकास पुस्तिका’ का विमोचन

जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा दो वर्ष में किए गए ऐतिहासिक कार्यों एवं उपलब्धियों की विस्तार से दी जानकारी

हनुमानगढ़। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर '2 साल: नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ थीम पर आधारित तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में रिबन काटकर शुभारम्भ किया गया एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों पर आधारित जिला विकास पुस्तिका, हनुमानगढ़—पीलीबंगा—संगरिया विधानसभाओं की विकास पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, पूर्व विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू, पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, श्री प्रमोद डेलू सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। 

अतिथियों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विगत दो वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा फ्लैगशिप तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों एवं नवाचारों को प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर अतिथियों द्वारा जिले के पत्रकारों का उल्लेखनीय कार्य के लिए शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। 

पूर्व विधायक श्री अभिषेक मटोरिया ने राज्य सरकार के दो वर्ष के सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान के चहुंमुखी विकास के संकल्प को साकार कर रही है। किसान हितैषी राज्य सरकार ने इस वर्ष गेहूं की एमएसपी खरीद पर अतिरिक्त 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया। केवल हनुमानगढ़ से 8.61 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदी गई, जो पूरे प्रदेश का 40 फीसदी से अधिक हिस्सा है।

जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू ने कहा कि विगत दो वर्ष में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 एवं 2025-26 में प्रदेश को विकास की ऐतिहासिक सौगातें दी हैं, जिनमें अधिकांशतः घोषणाएं क्रियान्वित की जा चुकी है। साथ ही प्रगतिरत बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें अमलीजामा पहनाने की दिशा में निरन्तर काम किया जा रहा है। 

श्री प्रमोद डेलू ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष सुशासन, विकास और विश्वास को समर्पित रहे है। जन-जन के कल्याण की भावना से इन दो वर्षो में राज्य के हर वर्ग को राहत पहुंचाई गई है। उन्होंने भादरा में खेल स्टेडियम, हनुमानगढ़ में सिथेंटिक ट्रैक, 590 करोड रुपए की लागत से 1.07 लाख हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र में पक्के खालों का पुनर्निर्माण, 325 करोड़ रुपए की लागत से घग्घर नदी क्षेत्र में कार्य, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता, जिले में 400 केवी जीएसएस तथा 132 केवी के ग्रिड ग्रेड सब-स्टेशन, 33/11 केवी के 21 सब-स्टेशन, गौशालाओं को 229 करोड़ रुपए की सहायता जैसी उपलब्धियों के बारे में बताया। 

पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची ने राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने धर्मांतरण को लेकर विधेयक, किसान कल्याण को लेकर किए गए कार्यों, रसोई गैस में सब्सिडी सहित सड़क, सिंचाई और रोजगार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पेपर लीक पर रोक लगाई तथा युवाओं को नौकरियां दी। राज्य सरकार किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध करवा रही है। 

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के एपीआरओ श्री राजपाल लम्बोरिया ने बताया कि जिला विकास पुस्तिका व प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो साल में किए गए विकास कार्यों तथा विभागों की उपलब्धियों को फ्लेक्स एवं स्टैंडीज के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। जिसका अतिथियों एवं आमजन द्वारा अवलोकन कर सराहना की गई। उन्होंने बताया कि जिला विकास प्रदर्शनी का आमजन 18 दिसम्बर तक कार्यालय समय प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक अवलोकन कर सकते हैं।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, जनप्रतिनिधि श्री प्रदीप ऐरी, श्री सुरेंद्र तिवाड़ी, श्री कृष्ण तायल, श्री राकेश मेंहदीरत्ता, श्रीमती शिमला मेंहदीरता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। मंच संचालन श्री सूर्य प्रकाश जोशी ने किया। 

——————

Post a Comment

0 Comments