जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत गणना चरण पूरा, 13.77 लाख मतदाताओं के नाम प्रारूप सूची में शामिल
जिले में अब 1549 मतदान केंद्र, 14 फरवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
हनुमानगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के तहत जिले में परिगणना चरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को मतदाता ड्राफ्ट सूची जारी की गई। आयोग के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 11 दिसंबर, 2025 तक चली। गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व जिले में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 14 लाख 47 हजार 472 थी, जिन सभी को परिगणना प्रपत्र वितरित किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उम्मेदी लाल मीना ने बताया कि परिगणना चरण के दौरान जिले के 13 लाख 77 हजार 618 मतदाताओं ने अपने भरे हुए परिगणना प्रपत्र जमा कराए, जिनके नाम मंगलवार, 16 दिसम्बर को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर लिए गए हैं। श्री मीना ने बताया कि शेष 69 हजार 854 मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र अप्राप्त रहे हैं।
परिगणना के दौरान 5 दिसंबर, 2025 को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में अप्राप्त परिगणना प्रपत्रों की सूची कारण सहित उपलब्ध कराई गई, ताकि आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके। बैठक कार्यवाही विवरण एवं सूचियां जिले की वेबसाइट hanumangarh.rajasthan.gov.in पर भी सार्वजनिक की गई हैं।
अप्राप्त परिगणना प्रपत्रों में 21,617 मृत मतदाता, 36,813 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 6,539 अनुपस्थित, 4,538 एकाधिक स्थानों पर पंजीकृत तथा 347 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। इनकी सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट election.rajasthan.gov.in एवं जिला वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं नगरीय निकाय कार्यालयों पर भी चस्पा की गई हैं।
मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु परिगणना अवधि में 2,632 नवीन आवेदन
इस बीच परिगणना अवधि के दौरान 2,632 आवेदकों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं, जिन्हें विधिवत प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। फॉर्म-6 दावे एवं आपत्तियों की अवधि में भी निरंतर स्वीकार किए जाएंगे। 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिक भी अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई तथा दावे-आपत्तियां प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
जिले में अब 1549 मतदान केंद्र
मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन भी किया गया है। पूर्व में 1294 मतदान केंद्रों के स्थान पर अब 255 नए मतदान केंद्र सृजित कर कुल संख्या 1549 कर दी गई है, जिससे अब जिले में कोई भी मतदान केंद्र 1200 से अधिक मतदाताओं वाला नहीं रहा।
अब एक महीने तक दावे एवं आपत्तियां
निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर, 2025 से 15 जनवरी, 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसके पश्चात सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने पर 14 फरवरी 2026 को जिले की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।




0 Comments